भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के F-16 को मार गिराने के सबूत किए पेश, देखें Video
एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को बेनकाब करते हुए सबूतों को सामने रखा.
भारतीय वायुसेना (IAF) ने सोमवार शाम को कहा कि हमारे पास न केवल विश्वसनीय साक्ष्य हैं जो साबित करते हैं कि पाकिस्तान (Pakistan) ने अमेरिकी फाइटर प्लेन F-16 का इस्तेमाल किया था बल्कि वायुसेना की जवाबी कार्रवाई में मिग-21 (MIG-21) से F-16 के मार गिराने के भी सबूत हैं. एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को बेनकाब करते हुए सबूतों को सामने रखा. उन्होंने हवाई चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली (AWACS) रडार की तस्वीरें जारी की हैं.
एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने रडार की तस्वीरों का विश्लेषण करते हुए बताया कि इसमें लाल निशान में 3 एयरक्राफ्ट हैं जो पाकिस्तान के एफ-16 हैं. दाहिनी तरफ ब्लू सर्किल में अभिनंदन वर्धमान के एयरक्राफ्ट के होने का पता चलता है. कुछ ही देर बाद ली गई दूसरी इमेज में पाकिस्तान का एक एफ-16 एयरक्राफ्ट दिखाई नहीं देता है. दरअसल, वह नष्ट हो चुका था. यह भी पढ़ें- वायुसेना ने अमेरिकी मीडिया को दिया जवाब, कहा- पाकिस्तानी F-16 को हमने मार गिराया था
देखें वीडियो-
एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि हमारे पास विश्वसनीय सबूत हैं जो बताते हैं कि पाकिस्तान ने एक एफ-16 खोया है. हालांकि सुरक्षा और गोपनीयता की चिंताओं के कारण हम इसकी जानकारी पब्लिक डोमेन में शेयर करने से बच रहे हैं.