राफेल आने के बाद पाकिस्तान नहीं करेगा LOC के नजदीक आने की जुर्रत: IAF प्रमुख बीएस धनोआ
वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ (BS Dhanoa) ने सोमवार को नापाक पाकिस्तान को चेताया है. एयर चीफ मार्शल ने कहा की भारत के पास लड़ाकू विमान राफेल (Rafale) आने के बाद पाकिस्तान बॉर्डर पर फटकने की जुर्रत नहीं कर पाएगा.
नई दिल्ली: वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ (BS Dhanoa) ने सोमवार को नापाक पाकिस्तान को चेताया है. एयर चीफ मार्शल ने कहा की भारत के पास लड़ाकू विमान राफेल (Rafale) आने के बाद पाकिस्तान बॉर्डर पर फटकने की जुर्रत नहीं कर पाएगा.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान धनोआ ने कहा कि जब हमारे पास राफेल आएगा, तो हमारी वायु रक्षा क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी. इससे पाकिस्तान नियंत्रण रेखा या सीमा पर आने से परहेज करेगा. हमारे पास ऐसी क्षमता होगी, जिसका पाकिस्तान के पास कोई जवाब नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि पूर्वी एरिया के लिए असम के दिन्जन में एक और इकाई बनाई जाएगी. भारतीय वायुसेना ने 15 चिनूक हेलीकॉप्टर को हासिल करने का आर्डर दिया था जिसमें से पहला चिनूक हेलीकॉप्टर इस साल फरवरी में आया था. इन हेलीकॉप्टर के भारतीय वायुसेना में शामिल होने से पाकिस्तानी सीमा पर एयरफोर्स को और ताकत मिलेगी.
गौरतलब हो की अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोईंग ने रविवार को भारतीय वायुसेना के लिए चार चिनूक सैन्य हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति गुजरात में मुंद्रा बंदरगाह पर की. कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सीएच47एफ (आई) चिनूक को चंडीगढ़ ले जाया जाएगा, जहां उन्हें औपचारिक तौर पर भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाएगा.
चिनूक बहुद्देशीय, वर्टिकल लिफ्ट प्लेटफॉर्म हेलिकॉप्टर है जिसका इस्तेमाल सैनिकों, हथियारों, उपकरण और ईंधन को ढोने में किया जाता है. इसका इस्तेमाल मानवीय और आपदा राहत अभियानों में भी किया जाता है. राहत सामग्री पहुंचाने तथा बड़ी संख्या में लोगों को बचाने में भी इसका उपयोग किया जा सकता है. भारतीय वायुसेना ने वर्तमान में 15 चिनूक हेलिकॉप्टर का ऑर्डर दे रखा है.