सोशल मीडिया पर नहीं हैं IAF विंग कमांडर अभिनंदन, उनके नाम पर बने कई फर्जी अकाउंट
भारतीय वायुसेना ने यह स्पष्ट किया है कि अगर उनके नाम से सोशल मीडिया पर कोई भी अकाउंट चल रहा है तो वह फर्जी है. इसके साथ ही यूजर्स से अपील की है कि कोई भी सोशल मीडिया यूजर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के नाम से बने किसी भी अकाउंट को फॉलो न करें.
पाकिस्तान (Pakistan) की गिरफ्त में 60 घंटे का समय बिताने के बाद भारत लौटे भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के जाबांज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman) को पूरा देश सलाम कर रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी अभिनंदन की जमकर तारीफ की जा रही है. इसी कड़ी में पिछले एक हफ्ते में सोशल मीडिया पर अभिनंदन वर्तमान के नाम के अकाउंट्स की बाढ़ सी आ गई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि विंग कमांडर अभिनंदन ट्विटर (Twitter) और इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं, जबकि उनके नाम के कई सारे अकाउंट्स सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं.
भारतीय वायुसेना ने यह स्पष्ट किया है कि अगर उनके नाम से सोशल मीडिया पर कोई भी अकाउंट चल रहा है तो वह फर्जी है. मीडिया में आई खबरों के अनुसार, पाकिस्तान की गिरफ्त से भारत लौटने के बाद पिछले एक हफ्ते में अभिनंदन के नाम के कई फर्जी अकाउंट सोशल मीडिया पर बनाए गए हैं. इन सभी में से 6 फर्जी अकाउंट (Fake Accounts On Social Media) की पहचान कर ली गई है. इसी के मद्देनजर वायुसेना ने सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की है कि कोई भी सोशल मीडिया यूजर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के नाम से बने किसी भी अकाउंट को फॉलो न करें.
वहीं हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी फर्जी अकाउंट बनाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति अभिनंदन के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ कर रहा था. सोशल मीडिया पर अभिनंदन के नाम के फर्जी अकाउंट्स को लेकर सरकार ने भी स्पष्टीकरण जारी किया है, लेकिन अभी तक इन पर पूरी तरह से कंट्रोल नहीं हो पाया है. यह भी पढ़ें: स्वदेश लौटे IAF के विंग कमांडर अभिनंदन, दो दिन बाद पाकिस्तान से हुई वतन वापसी
बता दें कि बीते 27 फरवरी को पाकिस्तान वायुसेना के कुछ विमान भारतीय सीमा में दाखिल हो गए थे, जिन्हें भारतीय वायुसेना ने खदेड़ दिया. भारतीय वायुसेना के मिग-21 विमान ने पाकिस्तानी विमान एफ-16 को मार गिराया, लेकिन इस कार्रवाई के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान आर्मी की हिरासत में पहुंच गए थे. हालांकि भारत के कूटनीतिक दबाव और जेनेवा संधि के चलते पाकिस्तान को अपनी कैद से अभिनंदन को रिहा करने का फैसला करना पड़ा.