"मैं आपको जानता हूं, आप बहुत मशहूर हैं": विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात पर बोले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति; Video

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जब राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो को खुद का परिचय दिया तो राष्ट्रपति प्रबोवो ने जवाब में कहा, "मैं आपको जानता हूं, आप बहुत मशहूर हैं." इसपर एस जयशंकर खुशी से सर झुकाकर राष्ट्रपति का अभिवादन किया.

"मैं आपको जानता हूं, आप बहुत मशहूर हैं": विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात पर बोले  इंडोनेशिया के राष्ट्रपति; Video
Indonesia President meets S Jaishankar | X

ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक दिलचस्प पल देखने को मिला. भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो (Prabowo Subianto) के बीच हुई इस मुलाकात में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी का ध्यान खींचा. घटना उस समय की है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो की द्विपक्षीय बैठक से पहले डॉ. एस जयशंकर (S Jaishankar) ने खुद को राष्ट्रपति प्रबोवो से परिचित कराया, लेकिन इसके बाद राष्ट्रपति प्रबोवो ने जो जवाब दिया उससे भारतीय विदेश मंत्री की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान का पता चलता है.

G20 Summit: ब्राजील में जो बाइडेन और PM मोदी की मुलाकात, प्रधानमंत्री बोले मिलकर हमेशा खुशी होती है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जब राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो को खुद का परिचय दिया तो राष्ट्रपति प्रबोवो ने जवाब में कहा, "मैं आपको जानता हूं, आप बहुत मशहूर हैं." इसपर एस जयशंकर खुशी से सर झुकाकर राष्ट्रपति का अभिवादन किया.

डॉ. एस जयशंकर की अंतरराष्ट्रीय पहचान

डॉ. एस जयशंकर न केवल एक अनुभवी राजनयिक हैं, बल्कि उन्होंने भारत के विदेश मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भारत की वैश्विक भूमिका को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

पीएम मोदी ने की इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के साथ मीटिंग

पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियांतो के साथ मीटिंग की, जिसमें अहम विषयों पर बात हुई. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में शेयर किया. पीएम मोदी ने लिखा, “ब्राजील में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मिलकर खुशी हुई. यह साल इसलिए भी खास है क्योंकि हम भारत-इंडोनेशिया राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं. हमने वाणिज्य, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, फार्मास्यूटिकल्स और अन्य क्षेत्रों में दोनों देशों के संबंधों को बेहतर बनाने के विषय में बात की.”


संबंधित खबरें

CM Yogi Wishes Holika Dahan: यूपी के सीएम योगी ने होलिका दहन पर प्रदेशवासियों को दी बधाई, कहा- 'आत्मसात करने का लें संकल्प'

Aaj Ka Mausam, 13 March 2025: कहीं बारिश और तो कहीं बर्फबारी! अगले 24 घंटों में बदल सकता है मौसम, जानें कैसा रहेगा आज आपके शहर का मौसम?

Delhi 24 Bangladeshi Detained: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 24 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया, जांच जारी

Delhi Metro Holi Viral Video: अश्लीलता की सारी हदें पार! होली पर दिल्ली मेट्रो बना रीलबाजों का मुख्य अड्डा, लोगों ने की कार्रवाई की मांग

\