मेरे पास देश के विकास के लिए बड़ी योजनाएं हैं... चुनाव से पहले ही PM मोदी ने बता दिया तीसरे कार्यकाल का प्लान
PM Modi | ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले देश के सामने अपना विजन रखा. पीएम मोदी ने कहा, "मेरा लक्ष्य अपने अगले कार्यकाल में देश में विकास की गति और पैमाने को बढ़ाना है." देश के लिए अपने 'विज़न 2047' पर पीएम मोदी ने कहा, "यह सिर्फ मोदी का विज़न नहीं है, इस विजन का स्वामित्व पूरे देश का है... मैं एक मिनट भी बर्बाद नहीं करना चाहता." प्रधानमंत्री मोदी ने ANI से कहा, "मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं...किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है. मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं. वे देश के समग्र विकास के लिए हैं." Read Also: PM Modi on ED: ईमानदार व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं... पीएम मोदी बोले ईडी अच्छा काम कर रही.

कांग्रेस के आरोप पर कि '400 पार से संविधान रद्द हो जाएगा' पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जो व्यक्ति UN में जाकर दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल भाषा का गुणगान करता है, किस आधार पर उस व्यक्ति पर आप ऐसे आरोप कैसे लगा सकते हैं?....समस्या उनमें (विपक्ष) है वे देश को एक ही सांचे में ढालना चाहते हैं. हम विविधता की पूजा करते हैं...हम इसका जश्न मनाते हैं..."

PM मोदी ने बताया तीसरे कार्यकाल का प्लान

तथाकथित 'उत्तर-दक्षिण विभाजन' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " भारत को टुकड़ों में देखना भारत के प्रति नासमझी का परिणाम है. अगर आप हिंदुस्तान में देखें प्रभु राम के नाम से जुड़े हुए गांव सबसे ज्यादा कहां है? तो वह तमिलनाडु में है. अब आप इसको कैसे अलग कर सकते हैं. विविधता हमारी ताकत है, हमें इसका जश्न मनाना चाहिए."