Emergency Landing: शारजाह से आ रहे एयर अरबिया के विमान में हाइड्रोलिक खराबी, कोच्चि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
शारजाह से आ रहे एयर अरबिया के एक विमान की हाइड्रोलिक प्रणाली खराब हो गई. कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) ने यह जानकारी दी.
कोच्चि, 15 जुलाई: कोच्चि हवाई अड्डे पर शुक्रवार को उस समय पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया जब शारजाह से आ रहे एयर अरबिया (Air Arabia Plane) के एक विमान की हाइड्रोलिक प्रणाली खराब (Hydraulic Failure) हो गई. कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) ने यह जानकारी दी. हालांकि, विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई (Emergency Landing At Kochi Airport) और सभी यात्री तथा चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. IRCTC Update: शाकाहारी खाना खाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब ट्रेन में आपकी सीट पर मिलेगा इस्कॉन का शुद्ध सात्विक भोजन
सीआईएएल की ओर से मीडिया को दी गयी सूचना के अनुसार एयर अरबिया की उड़ान जी9-426 को शाम सात बजकर 13 मिनट पर हवाई अड्डे पर उतरना था. विमान की हाइड्रोलिक प्रणाली पूरी तरह से खराब होने के बाद हवाई अड्डे पर संपूर्ण रूप से आपातकाल की घोषणा कर दी गयी.
सीआईएएल ने कहा, " विमान सुरक्षित रूप से रनवे संख्या-09 पर शाम सात बजकर 29 मिनट पर उतर गया. केवल विमान को टो करने की जरुरत पड़ी. इसके बाद आठ बजकर 22 मिनट पर हवाई अड्डे से आपातकाल हटा लिया गया." सीआईएएल के मुताबिक विमान में सवार सभी 222 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सुरक्षित हैं. इस घटना को लेकर एयर अरबिया की ओर से अब तक कोई टिप्पणी नहीं की गयी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)