Woman Kidnapped TV Anchor: हैदराबाद में टीवी एंकर पर महिला का आया दिल, शादी का ऑफर ठुकराने पर किया किडनैप, गिरफ्तार

दराबाद में एक तरफ़ा प्यार का मामला सामने आया है. यहां एक महिला कारोबारी जिसकी पहचान भोगिरेड्डी त्रिशा के रूप में हुई है जो पांच स्टार्टअप कंपनियों की प्रबंध निदेशक हैं. वह टीवी एंकर से प्रणव को दिल दे बैठी. जिससे वह शादी करने को लेकर मुलाकात की. लेकिन प्रणव ने महिला से शादी करने का ऑफर ठुकरा दिया. जिसके बाद वह एक प्लान के तहत प्रणव का अपहरण करवा लिया

Woman Kidnapped TV Anchor: हैदराबाद में टीवी एंकर पर महिला का आया दिल, शादी का ऑफर ठुकराने पर किया किडनैप, गिरफ्तार
(Photo Credits Twitter)

Woman Kidnapped TV Anchor: हैदराबाद में एक तरफ़ा प्यार का मामला सामने आया है. यहां एक महिला कारोबारी जिसकी पहचान त्रिशा के रूप में हुई है जो पांच स्टार्टअप कंपनियों की प्रबंध निदेशक हैं. वह टीवी एंकर से प्रणव को दिल दे बैठी. जिससे वह शादी करने को लेकर मुलाकात की. लेकिन प्रणव ने महिला से शादी करने का ऑफर ठुकरा दिया. जिसके बाद वह एक प्लान के तहत प्रणव का अपहरण करवा लिया. प्रणव का अपहरण करवाने के आरोप में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है.

हैदाबाद पुलिस से अनुसार त्रिशा ने करीब दो साल पहले एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर टीवी एंकर प्रणव सिस्तला की तस्वीरें देखी थीं. इसके बाद से ही वह उसकी ओर आकर्षित होने के बाद उसे दिल दे बैठी. जिसके बाद उसने फैसला किया वह शादी करेगी तो टीवी एंकर प्रणव से ही. शादी के इरादे टीवी एंकर प्रणव से पहले फोन पर बातचीत कर चैटिंग शुरू की. लेकिन जब  प्रणव ने उसके नंबर को  ब्लॉग कर दिया तो उसने किसी तरह से  प्रणव इ मुलाकात की. मुलाक़ात के बाद  तृष्णा ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा. प्रणव  ने जब शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया तो उसने एक साजिश के तहत प्रणव का अपहरण करावा लिया. यह भी पढ़े: Odisha Shocker: ओडिशा में एकतरफा प्रेम प्रसंग में लड़की का काटा गला, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

Tweet:

Tweet:

महिला ने साजिश के तहत अपहरण करने के लिए कुछ बदमाशों को पैसा देकर हायर किया.बदमाशों ने महिला त्रिशा के कहने पर प्रणव को किडनैप किया. लेकिन प्रणव किसी तरह से जब उनके चंगुल से निकलने में कामयाब हुआ तो उसने त्रिशा के खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया. महिला के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


संबंधित खबरें

Indore Shocker: नाबालिग लड़के को निर्वस्त्र कर बनाया वीडियो, अब पॉक्सो एक्ट के तहत होगी कार्रवाई; सीएम मोहन यादव ने पुलिस अधिकारियों को दिए आदेश

VIDEO: यूपी के मेरठ में पूरे परिवार का मर्डर! पति-पत्नी समेत 3 बच्चों के घर में मिले शव, सभी की गला रेतकर हत्या

Agra Shocker: दरवाजे पर लंबी-लंबी कीलें और ऊपर CCTV कैमरा लगाया, फिर भी कुख्यात अपराधी को STF ने किया गिरफ्तार; ठगी के लाखों रुपए भी बरामद (Watch Video)

IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन में इन टीमों को मिल जाएंगे नए कप्तान, जानें कौन है दावेदारी की लिस्ट में सबसे आगे

\