हैदराबाद एडिशनल मेट्रोपोलिटन सेशन कोर्ट ने 19 वर्षीय आरोपी को दो साल पहले किए गए दुष्कर्म और हत्या का दोषी ठहराया और उसे उम्र कैद की सजा सुनाई है. आरोपी ने दो साल पहले 10 वर्षीया बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी ने जब ये जुर्म किया था तब वो 17 साल का था यानी नाबालिग था. ऐसा पहली बार है जब किसी अदालत ने अप्राकृतिक यौन संबंध और हत्या के लिए किसी नाबालिग आरोपी को उम्रकैद की सजा दी है. ये मामला साल 2018 का है. गुरूवार को अदालत ने आरोपी लड़के को उम्रकैद की सजा सुनाई. एडिशनल मेट्रोपोलिटन सेशन जज सुनीता कुंचला ने आरोपी को दोषी ठहराया और कहा कि आरोपी आगे चलकर कानून के लिए खतरा बन सकता है. उम्रकैद की सजा के अलावा आरोपी पर कई मामलों पर 5000 का जुर्माना लगाया है.
Hyderabad: A 19-yr-old boy was awarded life imprisonment yesterday after being convicted for committing unnatural sex with & then murdering a 10-year-old boy on June 28, 2017, when he (convict) was a juvenile. #Telangana
— ANI (@ANI) June 28, 2019
नाबालोग बच्चों के साथ दुष्कर्म और हत्या का के कई मामले देखने को मिलते हैं. कुछ दिनों पहले अलीगढ़ में मासूम बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या का मामला सामने आया था. कड़ी कानून व्यवस्था के बाद भी बलात्कार और हत्या के मामले खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं.