Hyderabad Rave Party Busted: हैदराबाद के पॉश इलाके में चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस ने मारा छापा, 11 लोग पकड़े गए

हैदराबाद के कोंडापुर में पुलिस ने एक सर्विस अपार्टमेंट में चल रही रेव पार्टी पर छापा मारा. इस कार्रवाई में मुख्य आयोजक समेत 11 लोगों को हिरासत में लिया गया. मौके से भारी मात्रा में ड्रग्स, शराब, कैश और 11 गाड़ियां जब्त की गईं.

Hyderabad Rave Party Busted: हैदराबाद में पुलिस ने शनिवार की रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है. यह पार्टी शहर के कोंडापुर इलाके में एक सर्विस अपार्टमेंट (विला) में गुपचुप तरीके से चल रही थी. आबकारी पुलिस (Excise Police) द्वारा मारे गए इस छापे में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

भारी मात्रा में शराब, ड्रग्स और कैश बरामद

पुलिस को मौके से भारी मात्रा में महंगी शराब और ड्रग्स मिले हैं. जानकारी के मुताबिक, यह पार्टी आंध्र प्रदेश से आए कुछ लोगों ने आयोजित की थी. पुलिस ने पार्टी वाली जगह से 11 लग्ज़री कारें और बड़ी मात्रा में कैश भी जब्त किया है.

मुख्य आयोजक भी गिरफ्तार

पार्टी का मुख्य आयोजक बताया जा रहा प्रकाश उर्फ अशोक नायडू भी पुलिस की गिरफ्त में है. अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि इस पार्टी को आयोजित करने में उसकी क्या भूमिका थी और क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, पकड़े गए सभी लोग आंध्र प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. इससे यह शक गहरा हो गया है कि इस तरह की पार्टियों के तार दूसरे राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं.

पुलिस की जांच जारी

यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब हैदराबाद में रेव पार्टियों और ड्रग्स के बढ़ते चलन को लेकर चिंता बढ़ रही है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि जब्त की गई ड्रग्स कहां से लाई गई थी और इस पूरे रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी इस तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो वे तुरंत इसकी सूचना दें, ताकि ऐसी गैर-कानूनी पार्टियों पर रोक लगाई जा सके.

Share Now

\