हैदराबाद: शॉपिंग मॉल में 10 रुपये में मिल रही थी साड़ी, खरीदने के लिए जुटी भारी भीड़, मची भगदड़

इतनी कम कीमत पर साड़ी खरीदने के लिए मॉल में भारी संख्या में लोगों खासकर औरतों की भीड़ लग गई.

शॉपिंग मॉल में मची भगदड़ (Photo Credit: ANI)

हैदराबाद (Hyderabad) के सिद्दीपेट में सस्ते दाम में साड़ियां खरीदने के चक्कर में कई लोगों को नुकसान झेलना पड़ा. दरअसल, सिद्दीपेट के एक शॉपिंग मॉल में 10 रुपये में साड़ी (Saree) मिल रही थी. इतनी कम कीमत पर साड़ी खरीदने के लिए वहां भारी संख्या में लोगों खासकर औरतों की भीड़ लग गई. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि भगदड़ जैसा माहौल पैदा हो गया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएमआर शापिंग मॉल (CMR Shopping Mall) की ओर से जारी किए गए एक विज्ञापन को देखने के बाद लोगों की संख्या मॉल में काफी बढ़ गई, जिसके बाद भगदड़ जैसा माहौल बन गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस भगदड़ में काफी लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मॉल बंद करवा कर घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, ऑफर के दौरान मॉल में क्षमता से ज्यादा की संख्या में महिलाओं की भीड़ जुट गई थी और फिर किसी वजह से वहां भगदड़ मच गई. इसमें कई लोगों को चोट आई है. यह भी पढ़ें- PUBG खेलने की लत का शिकार शख्स का कारनामा, बहन के मंगेतर को मारा चाकू

वहीं, भीड़ बहुत ज्यादा होने का फायदा उठाते हुए कुछ लोग हाथ भी साफ करते हुए नजर आए. एक महिला ने बताया कि भगदड़ के दौरान उसकी 5 तोले की सोने की चैन, 6 हजार रुपये नगद और एक डेबिट कार्ड गायब हो गया है.

Share Now

\