बाइक चलाते समय फोन पर बात करना पड़ा महंगा, इस वीडियो को एक बार जरूर देखें
सावधान फोन पर बात करना जानलेवा साबित हो सकता है ( Photo Credit: ANI )

नई दिल्ली. देश में आज ऐसा कोई भी दिन नहीं गुजरता जिस दिन सड़क हादसा न हो और लोगों की मौत न हो. अक्सर सड़क पर लोग कार या बाइक चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करते नजर आ जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाना सड़क दुर्घटना का एक बड़ा कारण बनता जा रहा है. गाड़ी चालते हुए फोन पर बात करने की धुनकी अब राह चलने वाले मुसाफिरों से लेकर चालक दोनों की जान ले रही है. जरा आप भी इस वीडियो को ध्यान से देख लें. कहीं आप भी ऐसी गलती न कर बैठें.

मामला हैदराबाद का है. जहां से एक ऐसा वीडियो सामने आया है उसे देखने के बाद आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएगी. सीसीटीवी में आप देख सकते हैं कि 35 साल का शख्स गलत साइड में बाइक चला रहा था. लेकिन उसी दौरान वो फोन से बात कर रहा था. ठीक उसी दौरान सामने से एक बाइक सवार और कुछ गाड़ियां भी सामने आ रही थी. जिसमें से फोन पर बात कर रहे शख्स की बाइक टकरा जाती है.

वहीं इस घटना के बाद बाइक सवार गिर पड़ता है. वहीं इस हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि हर साल अंतरराष्ट्रीय सड़क संगठन (आईआरएफ) की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में 12.5 लाख लोगों की प्रति वर्ष सड़क हादसों में मौत होती है. वैसे तो सरकार लगातार चेतावनी से लेकर लोगों को जागरूक करने की हर कोशिश करती है. लेकिन फिर लापरवाही लोगों के मौत का कारण बन जाती है.