101 Goats Sacrificed: हैदराबाद के बिजनेसमैन का अजीब प्रेम, AIMIM प्रमुख ओवैसी की सलामती के लिए 101 बकरियों की दी बलि
असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credits ANI)

एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के ऊपर उत्तर प्रदेश में हमला होने के बाद से ही उनके चाहने वालों ने उस दिन से ही दुआ कर रहे हैं. वहीं उनके ऊपर हुए हमले के बाद हैदराबाद के बाग-ए-जहांआरा में एक बिजनेस मैन का अजीब प्रेम देखने को मिला. उसने ओवैसी की सलामती और लंबी उम्र के लिए रविवार को 101 बकरियों (Goats) की बलि (Sacrificed) दी है, बकरियों के बलिदान के लिए एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार इस आयोजन में मलकपेट विधायक और एआईएमआईएम नेता अहमद बलाला (Ahmed Balala) भी शामिल थे.

दरअसल 3 फरवरी को हुए हमले के बाद से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख ओवैसी के समर्थक उनकी सलामती और लंबी उम्र के लिए दुआ कर रहे हैं. हालांकि  उनके ऊपर हुए हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने  एआईएमआईएम  प्रमुख ओवैसी के लिए जेड-श्रेणी की सुरक्षा दी है.  हालांकि उन्होंने जेड-श्रेणी  की सुरक्षा लेने से मना कर दिया  और कहा कि उन्हें सुरक्षा नहीं बल्कि आरोपियों  के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. यह भी पढ़े: Attack on Asaduddin Owaisi: एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने Z श्रेणी की सुरक्षा लेने से किया इनकार, कहा- मैं आजाद जिंदगी जीना चाहता हूं

बता दें कि यूपी चुनाव को लेकर एआईएमआईएम  प्रमुख ओवैसी उत्तर प्रदेश के मेरठ में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने गए थे. प्रचार ख़त्म करने के बाद वे अपने काफ़िल के साथ दिल्ली वापस आ रहे थे. उनकी गाड़ी  छजरासी टोल प्लाजा पास उनकी गाड़ी पहुंचने पर सचिन और सचिन और शुभम नाम के दो युवक उनकी गाड़ी पर फायरिंग करने लगे.

ओवैसी लिए राहत की बात थी कि वे इस हमले में बच गया.  लेकिन उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा. दोनों आरोपियों की तरफ से किये गए फायरिंग की गोली ओवैसी को तो नहीं लगी. लेकिन उनकी गाड़ी में लगी. फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तर किया है. जिन्हें कोर्ट में पेश किये जाने के बाद दोनों को 14 दिन के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है..