Hyderabad Bus Accident: हैदराबाद में TSRTC की बस रोड पर से उतरकर झाड़ियों में जा घुसी, हादसे में 15 यात्री घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: File Photo)

Hyderabad Bus Accident: हैदराबाद के बाहरी इलाके राजेंद्र नगर में शनिवार को टीएसआरटीसी की एक बस रोड पर से उतरकर झाड़ियों में जा घुसी. इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) बस के चालक ने स्टेयरिंग पर से नियंत्रण खो दिया था जिस वजह से बस रोड पर से उतरकर रोड साइड झाड़ियों में जा घुसी। यह हादसा रंगारेड्डी जिले के ह्य्देर्शकोते के पास हुआ. बस मोइनाबाद के पास एक गांव से शहर के मेहंदीपट्टनम आ रही थी.

हादसे के वक्त बस में कुल 40 लोग सवार थे. हादसे में हायल हुए लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और टीएसआरटीसी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। बस को क्रेन की मदद से हटाया गया. यह भी पढ़े: Kullu Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भयानक बस हादसा, 16 लोगों के मौत की खबर

हादसे की वजह चालक की लापरवाही बताई जा रही है। चश्मदीदों का कहना है कि चालक ने कार को टक्कर मारने से बचने की कोशिश की और अचानक ब्रेक लगा दिया।