हैदराबाद: पत्नी के टेढ़े दांत पति को नहीं आए पसंद तो कह दिया तलाक-तलाक-तलाक, 4 महीने पहले हुई थी शादी

तीन तलाक बिल पास होने के बाद भी ट्रिपल तलाक (triple talaq) के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर तलाक मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को शादी के 4 महीने बाद ही तलाक दे दिया. पति ने तलाक की वजह अपनी पत्नी के टेढ़े दांतों को बताया है. दरअसल तेलंगाना की रुखसाना बेगम (ukhsana Begum) ने एएनआई (ANI) को बताया कि पति मुस्तफा ने उसे खराब दांत (Misaligned Teeth) होने की वजह से तलाक दिया.

रुखसाना ने पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया मामला ( फोटो क्रेडिट- ANI )

तीन तलाक बिल पास होने के बाद भी ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर तलाक मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को शादी के 4 महीने बाद ही तलाक दे दिया. पति ने तलाक की वजह अपनी पत्नी के टेढ़े दांतों को बताया है. दरअसल तेलंगाना की रुखसाना बेगम (Rukhsana Begum) ने एएनआई (ANI) को बताया कि पति मुस्तफा ने उसे खराब दांत (Misaligned Teeth) होने की वजह से तलाक दिया. रुखसाना ने बताया कि तलाक से पहले मुस्तफा (Mustafa) उसके साथ दुर्व्यवहार भी कर रहा था. हालांकि, पुलिस ने रुखसाना बेगम को तलाक देने वाले उनके पति मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच चल रही है.

खबरों के मुताबिक, रुखसाना और मुस्तफा की शादी 27 जून 2019 को हुई थी. शादी के समय मुस्तफा ने रुखसाना को देखकर पसंद भी किया था. लेकिन अब रुखसाना का कहना है कि उसके पति दहेज में सोना, पैसे की मांग करने लगे थे. इसी दरम्यान कई बार प्रताड़ित भी किया जाने लगा. इतना ही नहीं रुखसाना को उन्होंने घर में बंद कर के रखा था. जिसके बाद बीमार होने मायके छोड़ आए. इसी बीच एक दिन मुस्तफा वहां आया और उसने तीन तलाक कह कर चला गया.

जब रुखसाना ने फोन कर के बात करने की कोशिश की तो उसने कहा मैनें तलाक दे दिया है. जिसके बाद पीड़ित अपने परिवार के साथ पुलिस स्टेशन गई. जहां पुलिस ने रुखसाना के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

पत्नी की काट दी थी नाक

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में यहां एक महिला ने आरोप लगाया था कि तीन तलाक (Three Talaq) की शिकायत वापस लेने से मना करने पर उसके ससुराल वालों ने उसकी नाक काट दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि महिला के पति ने उसे फोन पर तीन तलाक दिया था, जिसके बाद पीड़िता की मां ने अपने दामाद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

Share Now

\