हैदराबाद (Hyderabad) के आईआईटी कॉलेज में तीसरे वर्ष की एक छात्र ( IIT student) ने बिल्डिंग की छत से कूदकर (jumping off a Building) अपनी जान दे दी. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या हत्या. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पड़ताल में जुट गई है. वहीं इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले एक ऐसा ही मामला भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भुवनेश्वर से सामने आया था. जहां एक छात्र की लाश मिली थी.
बता दें कि आईआईटी भुवनेश्वर ने एक बयान में कहा कि कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष का छात्र चिराग प्रवीण जैन शाम को मृत मिला था. वहीं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद के एक छात्र ने छात्रावास में पंखे से लटककर कथित तौर पर जुलाई महीने में खुदकुशी कर ली थी. इस साल संस्थान में आत्महत्या की यह दूसरी घटना है. संगारेड्डी के पुलिस उपाधीक्षक पी श्रीधर रेड्डी ने बताया कि छात्र मार्क एंड्रयू चार्ल्स (20) सोमवार रात करीब 11 बजे छात्रावास के अपने कमरे में गया था. उन्होंने बताया कि उसके नहीं दिखने पर दोपहर उसके मित्रों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो वह पंखे से लटका मिला.
Hyderabad: A 3rd year IIT student allegedly committed suicide by jumping off a building in the campus early morning today; Case registered, investigation underway.
— ANI (@ANI) October 29, 2019
डिजाइनिंग में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहे छात्र ने कुछ दिन पहले अंतिम वर्ष की परीक्षा दी थी और अंतिम प्रजेन्टेशन की तैयारी कर रहा था. वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के नारिया लंका क्षेत्र का रहने वाला था. पुलिस को उसकी डायरी में एक सुसाइड नोट लिखा मिला है जिसमें उसने लिखा है कि शायद उसे अच्छे अंक न मिलें और दुनिया में असफलता का कोई भविष्य नहीं है.