कांग्रेस सांसद हुसैन दलवाई ने अपने विवादित बयान के लिए मांगी माफी
दलवाई ने माफी मांगते हुए कहा है कि अगर वह किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाना नहीं चाहते थे. उन्होंने जो भी कहा वह गलत था और वह इसके लिए माफी मांगते हैं
नई दिल्ली: महाराष्ट्र से कांग्रेस के संसद हुसैन दलवाई भगवान राम वाले अपने बयान पर माफी मांगी है. दलवाई ने कहा कि उन्होंने जो भी कहा वो गलत था, और वह माफी मांगते हैं. बता दें कि तीन तलाक बिल पर बयान देते हुए कहा था कि हमारे समाज में पुरुष वर्ग का महिलाओं पर वर्चस्व है. उन्होंने आगे कहा था कि श्रीरामचंद्र जी ने भी एक बार शक करते हुए अपनी पत्नी सीता जी को छोड़ दिया था. उनके इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया था.
बहरहाल, दलवाई ने माफी मांगते हुए कहा है कि अगर वह किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाना नहीं चाहते थे. उन्होंने जो भी कहा वह गलत था और वह इसके लिए माफी मांगते हैं.
बता दें कि हुसैन दलवाई कांग्रेस के राज्य सभा सांसद है. उन्होंने शुक्रवार सुबह तीन तलाक के विषय में कहा था कि हर धर्म में पुरुषों का वर्चस्व है तो ऐसे में इस्लाम पर ही सवाल क्यों? उन्होंने यह भी कहा था कि हर धर्म में ऐसा बदलाव होना चाहिए.