भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल फैमिली कोर्ट (Bhopal Family Court) में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां पर पति- पत्नी के बीच स्मार्ट फोन (Smartphone) चलाने को लेकर मामला तलाक तक पहुंचा गया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान मालूम पड़ा कि पति स्मार्ट फोन चलाता है. लेकिन पत्नी स्मार्ट फोन ना चलाए इसलिए उसे फीचर फोन पकड़ा दिया है. जिसको लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे. कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के बाद जज ने पति को आदेश दिया कि वह पत्नी के जन्मदिन पर उसे स्मार्ट फोन दिलाए.
दरअसल दोनों के बीच फोन चलाने को लेकर यह विवाद पुलिस स्टेशन होते हुए कोर्ट पहुंचा. जहां पर मालूम पड़ा कि उसकी पत्नी अपने मायके से एक स्मार्ट फोन लाई थी. जिस फोन पर वह पूरा दिन सेल्फी लेने और वाट्सप करने में ही लगी रहती थी. जिसकी वजह से वह समय पर खाना नहीं बना पाती थी. ऐसे में उसके पति के माता-पिता को समय पर खाना नहीं मिल पाता था. पत्नी की इन हरकतों से नाराज होकर एक दिन उसका पति उस फोन को छीन कर उसे फीचर फोन दिलवा दिया. यह भी पढ़े: कैडिला फार्मा के चेयरमैन राजीव मोदी का तलाक हुआ मंजूर, पत्नी मोनिका को देंगे 200 करोड़ रुपए
कोर्ट में इस मामले की हुई सुनवाई के बाद कोर्ट के जज ने महिला को आदेश दिया कि उनका पति उन्हें स्मार्ट फोन दिलाएगा. लेकिन वे अपने घर के सभी काम को खत्म करने के बाद ही मोबाईल चलाये. जिससे उनके पति और सास-ससुर को सही समय पर खाना मिल सके. खबरों की माने तो कोर्ट के आदेश के बाद पति ने पत्नी के जन्मदिन पर स्मार्ट फोन दिलवा दिया है. पति कोर्ट के आदेश के मुताबिक घर का पूरा काम करने के बाद ही फोन चलती है.