Thief Husband And Wife: अय्याशी करने के लिए पति-पत्नी ने चुराई 17 गाडियां, गिरफ्त में आएं बंटी और बबली, सिंहगढ़ पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

सिंहगढ़ रोड पुलिस ने वाहन चुरानेवाले दंपत्ति को गिरफ्तार किया है. इन लोगो के पास से पुलिस ने करीब 17 वाहन जब्त किए है. जिनमें फोर -व्हीलर और टूव्हीलर शामिल है.

Credit -Latestly.Com

सिंहगढ़ रोड पुलिस ने वाहन चुरानेवाले दंपत्ति को गिरफ्तार किया है. इन लोगो पास से पुलिस ने करीब 17 वाहन जब्त किए है. जिनमें फोर व्हीलर और टू व्हीलर शामिल है. बताया जा रहा है की ये दोनों शहर के विभिन्न भागों से वाहनों को चुराते थे और फिर बेच देते थे और मिले हुए पैसो से अय्याशी करते थे. इन लोगों के पास से 12 लाख 70 हजार रुपये के वाहन जब्त किए गए है. पिछले कुछ दिनों से लगातार वाहनों की चोरी की घटनाएं शहर में बढ़ गई थी. जिसके कारण इन दोनों की गिरफ्तारी अहम मानी जा रही है. ये दोनों आरोपी चुराएं गए वाहनों को श्रीरामपुर, नागपुर और शिर्डी में बेचते थे. ये भी पढ़े :UP Shocker: बागपत में छोटे भाई की शादी से नाराज बड़े भाइयों ने की उसकी हत्या ,गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राजू पठान है और वो कुंजीवाडी का रहनेवाला है और महिला आरोपी का नाम आयशा शाहरुख़ पठान है. दोनों ने मिलकर शहर के सिंहगढ़ रोड, हडपसर, वारजे माळवाडी, कोरेगाव पार्क से वाहन चुराएं थे, पिछले कुछ दिनों से सिंहगढ़ भाग से वाहन चोरी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई थी. जिसके कारण पुलिस ने परिसर में गश्त बढ़ा दी थी.

जब इस मामले की जांच की गई तो सामने आया की गाड़ियां चुराने का काम एक महिला और एक पुरुष कर रहे है. इसके बाद असिस्टेंट इंस्पेक्टर सचिन पाटिल, सब -इंस्पेक्टर संतोष भांडवलकर की टीम का स्क्वॉड जब गश्त पर था, तब इन्हें जानकारी मिली की आरोपी लोणी काळभोर परिसर के वडकी नाला में है. इसके बाद टीम ने जाल बुनकर आरोपी शाहरुख़ और आयशा को गिरफ्तार किया. इसके बाद पूछताछ में दोनों ने गाड़ियां चोरी करने के आरोप कबूले.

 

Share Now

\