UP: कानपुर पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा, रिपोर्ट दर्ज कराने आई बुजुर्ग महिला को पहले खिलाया खाना, फिर लिखी शिकायत
यूपी पुलिस (Photo: PTI)

यूपी के कानपुर देहात पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. कानपुर के गजनेर के मंगटा चौकी में जब एक बुजुर्ग महिला अपनी शिकायत लेकर पहुंची तो चौकी इंचार्ज ने देखा कि महिला को भूख लगी है. जिसके बाद  चौकी इंचार्ज  राजेंद्र सिंह  ने बुजुर्ग महिला को यह कहा कि अम्मा आप पहले खाना लो फिर आप अपनी शिकायत बताना. फिर आपकी शिकायत दर्ज करता हूं. चौकी इंचार्ज ने यह कहते हुए बुजुर्ग महिला को अपना टिफिन खाने के लिए दे दिया. महिला जब खाना खा ली तो उसकी शिकायत को उन्होंने सुना.

दरअसल कानपुर गजनेर के मंगटा चौकी में बुजुर्ग महिला परिवार की समस्या लेकर दोपहर के समय पहुंची थी. चौकी पहुंचने के बाद चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह भांप गए कि बुजुर्ग ने कुछ खाया नहीं है. वह बोले अम्मा पहले खाना खा लो फिर शिकायत बताना. यह कहना हुआ कि बुजुर्ग की आंखों में आंसू आ गए. खाना खाने के बाद बुजुर्ग की समस्या सुन चौकी इंचार्ज ने समाधान का भरोसा दिया. यह भी पढ़े: UP में पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने व्यक्ति को आत्महत्या करने से बचाया

बुजुर्ग महिला का जो तस्वीर वायलर हुई है. उसमें देखा जा रहा है कि बुजुर्ग महिला के साथ फर्श पर बैठे चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह बैठे हैं और वह खाना खा रही है. वहीं चौकी के इंचार्ज इस मानवीय और सराहनीय काम का उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायलर हो गया है. उनके इस मानवीय और सराहनीय काम को लेकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.