VIDEO: हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर पर भारी बवाल, दिल्ली मार्च को लेकर अड़े किसान; पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जोर पकड़ता जा रहा है. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने वाले किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया.
Shambhu Border Farmers Protest: हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जोर पकड़ता जा रहा है. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने वाले किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है. सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि प्रदर्शन कर रहे किसानों में से एक के पास पिस्तौल देखी गई.
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हम शांति से दिल्ली जाना चाहते हैं. केंद्र सरकार को हमारी मांगें स्वीकार करनी चाहिए या फिर हमें दिल्ली में प्रदर्शन करने की अनुमति दी जाए.
पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
प्रदर्शनकारी किसानों ने बैरिकेड्स हटाने की कोशिश की
शंभू बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात
"प्रदर्शन कर रहे किसानों में से एक के पास पिस्तौल थी"
इंटरनेट सेवाएं बंद, स्थिति तनावपूर्ण
प्रदर्शन के कारण अंबाला में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. किसान इस पर भी नाराजगी जता रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसान नेताओं का कहना है कि सरकार ने उनके लिए बातचीत के रास्ते बंद कर दिए हैं. आम आदमी पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कांग ने कहा, "दिल्ली में प्रदर्शन करना किसानों का कानूनी और संवैधानिक अधिकार है. भाजपा सरकार को उन्हें रोकना नहीं चाहिए."
शंभु बॉर्डर पर स्थिति लगातार गर्म है. किसान बैरिकेड्स हटाने पर अड़े हैं, वहीं पुलिस उन्हें रोकने में जुटी है. सरकार और किसानों के बीच कोई समझौता नहीं हो सका है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं.