Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम? यहां जानें 25 जुलाई का पूर्वानुमान
Photo Credit- ANI

Weather Forecast Tomorrow: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी से राहत के लिए लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. आज सुबह दिल्लीवासियों का स्वागत ताजगी भरी बूंदाबांदी के साथ हुआ, जिससे मौसम पूरी तरह से सुहाना हो गया. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 25 जुलाई का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा और तटीय कर्नाटक में कल भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. बारिश का यह दौर अगले दिन भी जारी रहेगा.

देश भर के विभिन्न राज्यों में मानसून का प्रकोप जारी रहने के बीच आईएमडी ने दिल्ली, मुंबई और हिमाचल प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत में बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है.

ये भी पढें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से मिली राहत; जानें देश के अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

इसी तरह मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी 25 जुलाई के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात, कोंकण, गोवा और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. मानसून की रेखा उत्तर की ओर बढ़ गई है और अब अपनी सामान्य स्थिति में है. इसके चलते दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और राजस्थान के कई इलाकों में अगले 4-5 दिनों में अच्छी बारिश होगी. इससे लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिल सकती है.

मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. अगले 12-18 घंटों के दौरान पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, श्योपुर, कुंडेश्वर धाम, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया, विदिशा, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, भिंड, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, दतिया, देवास, धार, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, हरदा, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खंडवा (पूर्वी निमाड़), खरगोन ( पश्चिम निमाड़), मंडला, मंदसौर, मुरैना, नरसिम्हपुर, नीमच,आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर और अशोकनगर में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ लगभग (30-40 किमी प्रति घंटे) तेज हवाएँ जारी रहेंगी. इन जगहों पर बिजली गिरने की भी आशंका है.