Weather Forecast Tomorrow: इस बार का मानसून बहुत ही मिसबैलेंस दिखाई दे रहा है. दरअसल, दक्षिणी उड़ीसा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और गुजरात में जमकर बारिश हो रही है, जबकि दिल्ली और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग बारिश के लिए बदलों पर आस लगाए बैठे हैं. बारिश से मुंबई, गुजरात और पूर्वोत्तर के राज्यों में बाढ़ जैसे हालात है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 23 जुलाई का पूर्वानुमान जारी कर दिया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों के दौरान गुजरात, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही मंगलवार के लिए तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. अगले 3 दिनों के दौरान भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में वर्षा की गतिविधि बढ़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट, नंदुरबार, पालघर और रायगढ़ में अगले 3 घंटों में हो सकती है बारिश
कैसा रहेगा कल का मौसम?
2) Isolated extremely heavy rainfall also very likely over Gujarat State, Konkan & Goa, Madhya Maharashtra during next 3 days and heavy to very heavy rainfall thereafter.
3) Rainfall activity is likely to increase over Indo-Gangetic plains during next 3 days. pic.twitter.com/8UVuNCOLRz
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 22, 2024
23 जुलाई को इन राज्यों में हो सकती है बारिश
वहीं, मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी कल यानी 23 जुलाई के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. स्काईमेट के अनुसार,अगले 24 घंटों के दौरान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तटीय कर्नाटक और दक्षिणी राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम ट्रेन के साथ एक या दो भारी बारिश होने के आसार हैं. पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, केरल, अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मोटर ट्रेन संभव है. जम्मू कश्मीर हरियाणा पंजाब दिल्ली पूर्वी उत्तर प्रदेश तमिलनाडु और रायलसीमा में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.