Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम? यहां जानें 21 जुलाई का पूर्वानुमान- VIDEO

मौसम के मुताबिक, 21 जुलाई को दक्षिण छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, विदर्भ, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना है. उसके बाद 4-5 दिनों के दौरान इसमें मामूली कमी आ सकती है.

Photo Credit- ANI

Weather Forecast Tomorrow: देशभर में इन दिनों मानसून सक्रिय हो चुका है. यूपी, बिहार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में बारिश नहीं होने से उमस बढ़ गई है. यहां लोगों को गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 21 जुलाई का पूर्वानुमान जारी कर दिया है.

मौसम के मुताबिक, 21 जुलाई को दक्षिण छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, विदर्भ, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना है. उसके बाद 4-5 दिनों के दौरान इसमें मामूली कमी आ सकती है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम? यहां जानें 20 जुलाई का पूर्वानुमान

दिल्ली में इस दिन होगी बारिश

IMD वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि गुजरात में 4-5 दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. पूर्वी तट क्षेत्र व पश्चिमी तट क्षेत्र के उत्तरी हिस्सों में रेड अलर्ट, मध्य भारत व पश्चिमी प्रायद्वीपीय भारत में ऑरेंज अलर्ट और उत्तर भारत में येलो अलर्ट जारी रहेगा. 22 जुलाई को उत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना है. दिल्ली एनसीआर में आज और कल हल्की बारिश होगी.

बता दें, चिल्का झील के पास ओडिशा तट पर बना दबाव उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है और 20 जुलाई को भारतीय समयानुसार 11.30 बजे उसी क्षेत्र में, पुरी से लगभग 50 किमी पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित हो गया है. यह ओडिशा और छत्तीसगढ़ से होते हुए उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और अगले 12 घंटों के दौरान धीरे-धीरे कमजोर होकर पश्चिमी मॉनसून के क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा.

Share Now

\