Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम? यहां जानें 11 जुलाई का पूर्वानुमान

स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, लक्षद्वीप, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम? यहां जानें 11 जुलाई का पूर्वानुमान
Photo Credit- ANI

Weather Forecast Tomorrow: देशभर में मानसून का आगमन हो चुका है. दिल्ली-एनसीआर में जहां हल्की बारिश से मौसम सुहावना हुआ, तो वहीं मुंबई में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन की आशंका बढ़ गई है. पूर्वात्तर में बारिश ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया और असम में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं, यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा में भी भारी बारिश का दौर जारी है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 11 जुलाई का पूर्वानुमान जारी कर दिया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 11 जुलाई, बिहार में 11 और 12 जुलाई, पूर्वी मध्य प्रदेश में में 11 जुलाई, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 11 जुलाई, अरुणाचल प्रदेश में 11 से 12 जुलाई, असम और मेघालय में 11 जुलाई, कोंकण और गोवा में 11 जुलाई, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में 12 से 14 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम? यहां जानें 10 जुलाई का पूर्वानुमान

वहीं मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी कल यानी 9 जुलाई के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, लक्षद्वीप, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और केरल में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. लद्दाख, जम्मू कश्मीर, गंगीय पश्चिम बंगाल, सौराष्ट्र और कच्छ, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना है.


संबंधित खबरें

England vs India, 2nd Test Match 2025 Day 5: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का आज आखिरी दिन, इतिहास रचने के लिए टीम इंडिया को करने होंगे बस ये काम

WI vs AUS, 2nd Test Day 4 Live Streaming In India: वेस्ट इंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा दुसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन,यहां जाने कब,कहा और कैसे देखे मुकाबले का लाइव प्रसारण

Shubhangi Atre Gorgeous Look: ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम शुभांगी अत्रे ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बारिश में भीगी तस्वीरें, फैंस बोले – Absolutely stunning! (View Pics)

सुरक्षा में बड़ी चूक! ट्रंप के छुट्टी वाले इलाके में घुसा अनजान विमान, F-16 फाइटर जेट ने खदेड़ा

\