Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम? यहां जानें 22 अगस्त का पूर्वानुमान

देशभर में मानसून अब अपने आखिरी चरण में है. सभी राज्यों में बारिश का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 22 अगस्त के लिए मौसम का पूर्वीनुमान जारी कर दिया है.

Photo Credit- ANI

Weather Forecast Tomorrow: देशभर में मानसून अब अपने आखिरी चरण में है. सभी राज्यों में बारिश का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 22 अगस्त के लिए मौसम का पूर्वीनुमान जारी कर दिया है. आईएमडी ने उत्तरी बांग्लादेश पर कम दबाव के क्षेत्र के कारण अगले 2 दिनों के दौरान असम, मेघालय और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर बहुत भारी से लेकर अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान केरल और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है.

वहीं, मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी 22 अगस्त, गुरुवार के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान असम, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

ये भी पढें: Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम? यहां जानें 21 अगस्त का पूर्वानुमान; VIDEO

कैसा रहेगा कल का मौसम?

विदर्भ, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पूर्वी गुजरात, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. लद्दाख, पश्चिमी राजस्थान और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश संभव है.

Share Now

\