VIDEO: ऑटो रिक्शा मीटर से छेड़छाड़ की पहचान कैसे करें? यहां देखें मुंबई पुलिस द्वारा शेयर किया गया जरूरी वीडियो
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने 'एक्स' पर ऑटो-रिक्शा के किराए से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि यात्री कैसे छेड़छाड़ किए गए मीटर की पहचान कर सकते हैं और इस धोखाधड़ी से बच सकते हैं.
Tampering of Auto Rickshaw Meters: मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने 'एक्स' पर ऑटो-रिक्शा के किराए से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि यात्री कैसे छेड़छाड़ किए गए मीटर की पहचान कर सकते हैं और इस धोखाधड़ी से बच सकते हैं. वीडियो में, मुंबई पुलिस का एक अधिकारी एक सरल तरीका बताता है, जिससे यात्री मीटर की सही स्थिति का पता लगा सकते हैं. अधिकारी बताते हैं कि मीटर में एक “ब्लिंकिंग पॉइंट” होता है, जो छेड़छाड़ का संकेत हो सकता है. अगर हैंडल बटन बंद करने के बाद भी यह ब्लिंकिंग लाइट जलती रहती है, तो इसका मतलब है कि मीटर में छेड़छाड़ की गई है.
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने इस गाइड को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कैप्शन दिया, "क्या आप सोच रहे हैं कि आपका ऑटो-रिक्शा किराया रॉकेट की स्पीड से क्यों बढ़ रहा है? यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है. यह एक सरल गाइड है जो आपको बता सकता है कि आपका ऑटो-रिक्शा मीटर सही है या नहीं. जागरूक रहें और गड़बड़ी की रिपोर्ट करें."
ये भी पढें: Baba Siddique Murder Case: मुंबई पुलिस ने पंजाब से एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, अब तक 15 हिरासत में
ऑटो रिक्शा मीटर से छेड़छाड़ की पहचान कैसे करें?
वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने पुलिस के पहल की सराहना की और नए समाधान सुझाए. एक यूजर ने कहा कि क्यों न एक मोबाइल ऐप बनाया जाए, जो स्वचालित रूप से इस तरह की धोखाधड़ी का पता लगा सके? वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "यह अच्छा है, लेकिन हमें एक स्थायी समाधान की जरूरत है." एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "मुंबई के ऑटो मेरी उम्मीदों से भी तेज चल रहे हैं!"