VIDEO: झांसी में भीषण सड़क हादसा! चलती बाइक पर दुप्पट्टा चेन में फंसा, महिला का हाथ धड़ से हुआ अलग, वीडियो आया सामने
झांसी में एक दिल दहलानेवाला हादसा सामने आया है. जिसमें बाइक पर जा रही महिला का दुप्पट्टा बाइक की चेन में फंस गया. जिसके कारण महिला का हाथ ही धड़ से अलग हो गया.
झांसी, उत्तर प्रदेश: झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ में एक दिल दहलानेवाला हादसा सामने आया है. जिसमें बाइक पर जा रही युवती का दुप्पट्टा बाइक की चेन में फंस गया. जिसके कारण युवती का हाथ ही धड़ से अलग हो गया.इसके बाद कटा हाथ और दुपट्टा चेन में जाकर फंस गया.
बता दें की युवती के हाथ में उसकी 5 महीने की बेटी भी थी और उसकी तबियत खराब होने की वजह से उसे हॉस्पिटल लेकर जा रही थी. जैसे ही दुप्पटा चेन में फंसा युवती उछलकर नीचे गिर गई और उसका धड़ से अलग हो गया. इसको देखने के बाद लोगों के भी होश उड़ गए. युवती को लहुलुहान हालत में हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. ये भी पढ़े:Jhansi Accident Video: झांसी में आर्मी के ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत, चार हॉस्पिटल में एडमिट
युवती का भयानक एक्सीडेंट
जानकारी के मुताबिक, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ में रहने वाले जयराम अहिरवार की बेटी रक्षा की 5 महिने की बेटी बीमार थी. गुरुवार को रक्षा अपने भाई शैलेंद्र के साथ बाइक पर बैठकर बेटी को दिखाने अस्पताल जा रही थी. राजगढ़ और बिजौली के बीच रक्षा का दुपट्टा गाड़ी की चेन में फंस गया. जिसके कारण वो उछलकर नीचे गिर गई और उसका हाथ धड़ से अलग हो गया. जिसके बाद युवती बेहोश हो गई. युवती का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है.