कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप पूरी दुनिया में देखा जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है. हर देश बचाव के लिए कई ठोस कदम उठाने में परहेज नहीं कर रहे हैं. इसी कड़ी में एयर इंडिया (Air India) की उड़ानों पर हांगकांग सिविल एविएशन (Hong Kongs Civil Aviation) ने तीन अक्टूबर तक प्रतिबंध लगा दिया है. हांगकांग की सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया कि शुक्रवार को पहुंची एयर इंडिया की उड़ान के कुछ यात्री COVID-19 पॉजिटिव मिले थे. इस बात की जानकारी देते हुए एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हांगकांग ने 20 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक उड़ान पर रोक लगाया गया है. इस बात की जानकरी सफर करने वाले यात्रियों को दे दी गई है.
बता दें कि हांगकांग जाने वाले यात्रियों 72 घंटे पहले कोरोना जांच कराना होता है. जिसकी रिपोर्ट अगर निगेटिव आती है तो उन्हें यात्रा करने की अनुमति होगी. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें यात्रा करने से रोक दिया जाता है. इससे पहले भी हांगकांग ऐसा फैसला ले चुकी है. इससे पहले घातक कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण हांगकांग की सरकार ने 31 जनवरी से 14 फरवरी तक शंघाई के लिए अपनी उड़ान रद्द कर दी थी. उसके बाद 28 मार्च तक के लिए रोक लगा दी थी. यह भी पढ़ें:- Schools Reopen in These States From Today: कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए इन राज्यों में खुले स्कूल, जानें क्या है आपके राज्य का हाल.
गौरतलब हो कि एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की उड़ानों पर दुबई की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने दो अक्टूबर तक रोक लगा दिया था. दरअसल इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि बई की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने जयपुर (Jaipur) से दुबई (Dubai) के लिए गई एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में एक यात्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह फैसला लिया था.