नई दिल्ली: कोरोना संकट (Coronavirus Pandemic) के बीच लगभग छह महीने के अंतराल के बाद, देश के कई हिस्सों में स्कूल आज से आंशिक रूप से फिर से खुलने के लिए तैयार हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते कई राज्यों को स्कूल खोलने से मना कर दिया हैं. वहीं कुछ राज्यों में 21 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुल रहे हैं. शुरू में सिर्फ 50 फीसदी टीचर्स और स्टाफ के साथ स्कूल खुलेंगे. बता दें कि अनलॉक 4 में केंद्र ने स्कूलों को आंशिक रूप से फिर से खोलने की अनुमति दी थी और कहा था कि कक्षा 9 और 12 के छात्रों को गाइडेंस के लिए स्कूल जाने की छूट दी गई है.
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि सोमवार से स्कूलों को फिर से शुरू करना अनिवार्य नहीं है. सरकार ने राज्यों को अंतिम निर्णय लेने को कहा था. ऑनलाइन कक्षाएं व पठन-पाठन की गतिविधिंया जारी रहेंगी. केंद्र ने कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए स्कूलों के आंशिक रूप से फिर से खोलने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है. यह भी पढ़ें | Fact Check: क्या दिसंबर 2020 तक बंद रहेंगे स्कूल? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी है फेक, केंद्र सरकार ने इस बाबत अब तक नहीं की कोई आधिकारिक घोषणा.
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, केरल, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने घोषणा की है कि वे सोमवार से स्कूल नहीं खोल रहे हैं. वहीं बिहार का शिक्षा विभाग राज्य के स्कूल को फिर से खोलने पर निर्णय लेने के लिए मंगलवार को एक बैठक करेगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हितधारकों से सलाह लेने के बाद एक उचित दिशानिर्देश जारी किया जाएगा.
यहां जानें स्कूल खोलने पर क्या है राज्यों का फैसला:
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश सरकार ने 21 सितंबर से स्कूलों को आंशिक तौर पर खोलने का अनुमति दे दी है. हालांकि, छात्रों की अपनी च्वाइस होगी कि वे फिजिकली क्लास अटेंड करना चाहते हैं या वर्चुअली. यानी कि 9वीं से 12वीं तक से स्टूडेंट स्कूल जा भी सकते हैं और ऑनलाइन क्लासेज भी कर सकते हैं. सरकार द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि स्कूलों को सोमवार से फिर से खोला जाएगा. 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र अपनी इच्छानुसार रेग्युलर क्लासेज ले सकते हैं या फिजिकली भी स्कूल जा सकते हैं.
असम
असम में भी स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. हालांकि, सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य एहतियाती उपायों को बनाए रखने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए एसओपी का पालन करना होगा. एसओपी के तहत क्लासेज को ऑल्टरनेट डेज में चलाया जाएगा. सोमवार से क्लास 9 से 12 के बीच छात्रों के लिए कक्षाएं फिर से शुरू होंगी, इसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी. फिजिकल क्लास के लिए अभिभावकों को लिखित रूप में अपनी सहमति देने की आवश्यकता है, जिसके बाद छात्रों को कक्षाओं में जाने की अनुमति दी जाएगी.
दिल्ली
राजधानी दिल्ली में 5 अक्टूबर तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा. दिल्ली सरकार ने कहा है कि बढ़ती संख्या के मद्देनजर राजधानी के सभी स्कूल 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी क्लास के छात्र के लिए स्कूलों की कोई आंशिक बहाली नहीं होगी. हालांकि, ऑनलाइन शिक्षण और शिक्षण गतिविधियां हमेशा की तरह जारी रहेंगी. वहीं स्कूल प्रिंसिपल ऑनलाइन कक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए शिक्षकों को जरूरत के मुताबिक स्कूल बुलाने के लिए अधिकृत होंगे.
पंजाब
पंजाब सरकार ने पीएचडी और तकनीकी तथा पेशेवरों पाठ्यक्रमों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिये 21 सितंबर से उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने की शनिवार को अनुमति दे दी. हालांकि राज्य में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे.
हरियाणा
हरियाणा सरकार ने 21 सितंबर से स्कूलों को खोलने की इजाजत दी है. शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस बाबत पत्र भी जारी कर दिया है। 9वीं से 12वीं तक के छात्र स्कूलों में जाकर गाइडेंस ले सकेंगे. छात्र अपने पाठ्यक्रम से संबंधित किसी भी संदेह को दूर करने के लिए स्वैच्छिक आधार पर स्कूल जा सकते हैं, उपस्थिति अनिवार्य नहीं है.
उत्तराखंड
कोरेाना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 21 सितंबर से स्कूल न खोलने का निर्णय किया है. राज्य में फिलहाल 30 सितंबर तक स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे. राज्य शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव और शिक्षा निदेशक को इस बाबत कार्यवाही के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उस स्थिति में स्कूलों को खोलना उचित नहीं होगा.
उत्तर प्रदेश
यूपी सरकार ने स्कूलों को 30 सितंबर तक न खोले जाने का फैसला लिया गया है. उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि 50 फीसदी अध्यापक स्कूल बुलाए जा सकेंगे, लेकिन राज्य में कोरोना वायरस महामारी के कारण हालात ऐसे नहीं हैं कि स्कूलों को खोला जाए इसलिए फिलहाल स्कूलों को बंद ही रखा जाएगा.
जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर में भी 50 पर्सेंट स्टाफ के साथ स्कूलों को खोला जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि स्कूलों में सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जाएगा. छात्रों की उपस्थिति अभिभावकों की लिखित सहमति के अनुसार होगी. कक्षा 9, 10 11, और 12 के छात्र 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्वैच्छिक आधार पर स्कूल आ सकते हैं.
कर्नाटक
राज्य सरकार ने कक्षा 9 से 12 के छात्रों को कोरोनो वायरस महामारी के बीच शिक्षकों से मिलने के लिए स्कूलों और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में जाने पर रोक लगाई है. राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते यह फैसला लिया गया है.