कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगरमी अपने चरम पर हैं. राजनीतिक पार्टी के नेता दिन रात चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं ताकि उनको जीत हासिल हो सके. इस बीच चुनाव में उनके पार्टी के उम्मीदवार जीत सके, राजनीतिक पार्टियों की तरफ से घोषणा पत्र भी जारी किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) आज पश्चिम बंगाल पहुंचे हुए हैं. उन्होंने पार्टी के जीत के लिए रविवार को घोषणा पत्र जारी किया. बीजेपी की घोषणा पत्र में पहली कैबिनेट मीटिंग में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लागू करने के साथ ही सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण देने समेत कई वादे किये गए हैं.
बीजेपी की तरफ से घोषणा पर को संकल्प पत्र' नाम दिया गया है. उसके पीछे अमित शाह ने कहा, घोषणा पत्र की जगह हमने 'संकल्प पत्र' नाम देना इसलिए उचित समझा है. क्योंकि ये एक संकल्प है कि हम आगे कैसे सोनार बांग्ला बनाएंगे. पश्चिम बंगाल की जनता की अपेक्षाओं को कैसे पूरा करेंगे. वहीं आगे शाह ने कहा, हमने तय किया है कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को पहली ही कैबिनेट में लागू करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री शरणार्थी योजना के तहत प्रत्येक शरणार्थी परिवार को 5 साल तक DBT से 10,000 रुपये प्रतिवर्ष दिया जाएगा. यह भी पढ़े: Assam Assembly Elections 2021: राहुल गांधी ने जारी किया कांग्रेस का घोषणा पत्र, CAA को रद्द करने समेत इन मुद्दों को किया है शामिल
Citizenship Amendment Act (CAA) will be implemented in the first Cabinet and refugees who have been staying here for 70 years will be given citizenship. Each refugee family will get Rs 10,000 per year for 5 years: Home Minister and BJP leader Amit Shah in Kolkata pic.twitter.com/kKpobZpCnN
— ANI (@ANI) March 21, 2021
वहीं आगे शाह ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा, हम राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण देने का काम करेंगे. हम पीएम किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाते हुए 75 लाख किसानों को जो 18,000 रुपये प्रति किसान ममता दीदी ने नहीं पहुंचाया, उसे उनके बैंक में पहुंचाने का काम करेंगे.
Women to be given 33% reservation in state government jobs: Home Minister and BJP leader Amit Shah while releasing #WestBengalElections 'Sankalp Patra' pic.twitter.com/I2wOA6KCVT
— ANI (@ANI) March 21, 2021
शाह ने कहा मछुआरों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये की सहायता देने का काम बीजेपी सरकार करेगी. पहले ही कैबिनेट में बंगाल के हर गरीब को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिले, इसके लिए हम काम करेंगे. हर वर्ष किसानों को भारत सरकार का जो 6000 रुपये आता है उसमें राज्य सरकार का 4000 रुपये जोड़कर कुल 10,000 रुपये किसानों को प्रतिवर्ष दिए जाएंगे. इसके साथ ही शाह ने कहा सभी महिलाओं के लिए KG से PG तक की पढ़ाई निशुल्क होगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सभी महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की जाएगी.