आंतरिक सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंग, NSA अजित डोभाल भी मौजूद
देश के गृहमंत्री अमित शाह एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं. आंतरिक सुरक्षा पर हो रहे इस बैठक NSA अजीत डोभाल, IB चीफ, RAW चीफ समेत अन्य कई मुख्य अधिकारी शामिल हैं.
नई दिल्ली: देश के गृहमंत्री अमित शाह एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं. आंतरिक सुरक्षा पर हो रहे इस बैठक NSA अजीत डोभाल, IB चीफ, RAW चीफ समेत अन्य कई मुख्य अधिकारी शामिल हैं. इस बैठक को बेहद अहम मानी जा रही है. खबरों के मुताबिक सूत्रों के मुताबिक बैठक में कश्मीर समेत पश्चिम बंगाल के मौजूदा हालात पर चर्चा हो रही है. बता दें कि दो दिन पहले भी अमित शाह में एक अहम बैठक ली थी. वहीं पश्चिम बंगाल के हालात को लेकर अमित शाह ने ममता सरकार के रिपोर्ट भी मांगी थी. जिसके जवाब में ममता बनर्जी की सरकार ने हालात काबू में होने की बात कही है.
इससे पहले अमित शाह ने 6 जून को भी आंतरिक सुरक्षा और नक्सली मुद्दे पर एक उच्चस्तरीय बैठक की थी. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(एनएसए) अजित डोभाल, खुफिया ब्यूरो प्रमुख राजीव जैन, केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा, संयुक्त सचिव (नक्सली) और गृह मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. 40 मिनट की बैठक में, शाह को नक्सल प्रभावित राज्यों समेत देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताया गया. इन नक्सल प्रभावित इलाकों में हुए कई हमलों में दर्जनों अर्धसैनिक बल शहीद हुए हैं और कई नागरिकों की मौत हुई है.
गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही हिंसा को लेकर माहौल काफी गर्म है. केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनावों के बाद पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा को लेकर गहरी चिंता जताई है. केंद्र ने एडवाइजरी जारी कर हिंसा को राज्य सरकार की नाकामी करार दिया. पश्चिम बंगाल सरकार को दिये एडवाइजरी में गृह मंत्रालय ने कानून व्यवस्था, शांति और सार्वजनिक अमन बनाये रखने को कहा.
शनिवार शाम को सूबे में बीजेपी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच हुई खूनी जंग में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है. जबकि दर्जनों लापता बताए जा रहे है.