दिल्ली आग हादसा: घटना पर गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख, अधिकारियों को प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद के लिये दिया निर्देश

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र की एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना पर रविवार को शोक व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को प्रभावित लोगों को तत्काल राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया. अनाज मंडी क्षेत्र में रविवार सुबह लगी भयानक आग की घटना में 43 श्रमिकों की मौत हो गई है और कई अन्य झुलस गए हैं. इस बीच घटना स्थल का दौरा कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए 10-10 लाख और घायलों को एक- एक लाख रुपये की आर्थिक मुआवजे का ऐलान करते हुए घटना की जांच मजिस्ट्रेट से करवाने के लिए आदेश दिया है.

दिल्ली में घटित इस घटना को लेकर शाह ने एक ट्वीट किया है. उनकी तरफ से लिखा गया है कि ‘‘दिल्ली में आग लगने की घटना में अनमोल जीवनों की क्षति हुई है. अपने प्रियजन को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं.मैं झुलसे लोगों के तेजी से ठीक होने की कामना करता हूं.’’उन्होंने कहा, ‘‘ संबंधित अधिकारियों को तत्काल हर संभव सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है.’’ यह भी पढ़े: दिल्ली: अनाज मंडी इलाके में भीषण आग, 35 लोगों की मौत- कई अभी भी फंसे

बता दें  यह आग आज सुबह करीब 05.30 बजे के आस- पास लगी है. यह हादसा जहां पर हुआ है वह इलाका पुरानी दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित फिल्मिस्तान सिनेमा के पास आता हैं. जहां चमड़े की फैक्ट्रियां हैं. आग कैसे लगी है फिलहाल वजहों का अब तक पता नहीं चल सका हैं. लेकिन इस आग में अब तक  43 लोगों की जाने जा चुकी हैं. वहीं कई लोग घायल हुए हैं.