होली के रंग में रंगा पूरा देश, राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

आज देशभर में रंगों का त्योहार होली बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. शहर से लेकर गांवों तक होली की धूम है. इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने बधाई दी है.

राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी (Photo Credits : Twitter)

नई दिल्ली: आज देशभर में रंगों का त्योहार होली बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. शहर से लेकर गांवों तक होली की धूम है. इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने बधाई दी है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा “होली के शुभ अवसर पर भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। रंगों का त्योहार होली वसंत का और समाज में सौहार्द का उत्सव होता है। मेरी कामना है कि यह उत्सव सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाने वाला हो.”

वहीं उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने होली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. अपने संदेश में, उन्होंने कहा कि रंगों का त्यौहार होली पूरे देश में पारंपरिक उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. यह बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है. यह खुशी, सौहार्द और मिलन का त्यौहार है.

यह भी पढ़ें: Happy Holi 2019 Wishes: इन कलरफुल मैसेजेस को WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings के जरिए भेजकर अपनों को दें होली की शुभकामनाएं

उपराष्ट्रपति ने कहा “मैं होली के शुभ अवसर पर अपने देश के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ. रंगो का त्यौहार होली ऋतुओं के परिवर्तन का उत्सव है. यह बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है. यह एक ऐसा त्योहार है यह खुशी, सौहार्द और मिलन का त्यौहार है. यह त्यौहार हमारे जीवन में शांति, सद्भाव, समृद्धि और खुशियां लेकर आए.”

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को होली की बधाई दी हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हमारी एकता और सद्भावना के रंग को और प्रगाढ़ करे.”

Share Now

\