Hizbul Mujahideen Chief Saifullah Killed: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर सैफुल्लाह श्रीनगर एनकाउंटर में ढेर
हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर डॉ रियाज नाइकू के मारे जाने के बाद सैफुल्ला को संगठन का चीफ बनाया गया था. जिसे आज ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद ढेर कर दिया गया है. उसके एक साथी को सेना ने जीवित पकड़ने में सफल रही है. यह सेना की एक बड़ी सफलता है.
श्रीनगर: भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Army) को श्रीनगर (Srinagar) में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने रविवार को हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के टॉप कमांडर सैफुल्ला (Saifullah) को श्रीनगर में एक एनकाउंटर के दौरान मार गिराया. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद ये कामयाबी हाथ लगी है. श्रीनगर के रंगरेथ (Rangreth) इलाके में पुलिस को आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली. इसके तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए आतंकवादियों को घेरने का प्रयास किया. सुरक्षाबलों से घिरा देख आतंकवादियों ने फायरिंग करना शुरू कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने पहले आतंकवादियों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन आतंकवादियों ने इसे अनसुना कर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर को मार गिराया. भारतीय सेना ने विकसित किया 'Secure Application for Internet' नामक मैसेजिंग एप्लिकेशन, रक्षा मंत्री ने की सराहना.
कश्मीर पुलिस आईजी विजय कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ आतंकवादी जो दक्षिण कश्मीर के लिए आए थे, रंगरेथ इलाके में छिपे हुए हैं. सूचना के बाद "पुलिस, सीआरपीएफ और सेना द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया." उन्होंने बताया 'हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर डॉ रियाज नाइकू के मारे जाने के बाद सैफुल्ला को संगठन का चीफ बनाया गया था. जिसे आज ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद ढेर कर दिया गया है. उसके एक साथी को सेना ने जीवित पकड़ने में सफल रही है. यह सेना की एक बड़ी सफलता है.'
रिपोर्ट्स के अनुसार सैफुल्ला मीर उर्फ गाजी हैदर उर्फ डॉक्टर साहब अक्टूबर 2014 में हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था. वह पुलवामा के मलंगपोरा का रहने वाला था. उसे रियाज नाइकू द्वारा ही भर्ती किया गया था और गाजी हैदर नाम दिया गया था.
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह (DGP Dilbag Singh) ने कहा, सैफुल्ला जो हिजबुल मुजाहिदीन का नंबर वन कमांडर था, मुठभेड़ में मारा गया. यह एक बहुत ही सफल ऑपरेशन था.