Hindi Diwas 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी लोगों को हिंदी दिवस की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी दिवस पर बधाई देते हुए कहा है कि हिंदी ने विश्वभर में भारत को एक विशिष्ट सम्मान दिलाया है. हिंदी को सरल, सहज और संवेदनशील भाषा बताते हुए प्रधानमंत्री ने इसे समृद्ध और सशक्त बनाने में अपना अथक योगदान देने वाले लोगों का अभिनंदन भी किया है.

Hindi Diwas 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी लोगों को हिंदी दिवस की बधाई

नई दिल्ली, 14 सितंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी दिवस पर बधाई देते हुए कहा है कि हिंदी ने विश्वभर में भारत को एक विशिष्ट सम्मान दिलाया है. हिंदी को सरल, सहज और संवेदनशील भाषा बताते हुए प्रधानमंत्री ने इसे समृद्ध और सशक्त बनाने में अपना अथक योगदान देने वाले लोगों का अभिनंदन भी किया है. हिन्दी दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "हिन्दी ने विश्वभर में भारत को एक विशिष्ट सम्मान दिलाया है.

इसकी सरलता, सहजता और संवेदनशीलता हमेशा आकर्षित करती है. हिन्दी दिवस पर मैं उन सभी लोगों का हृदय से अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने इसे समृद्ध और सशक्त बनाने में अपना अथक योगदान दिया है." यह भी पढ़ें : गोवा: कांग्रेस विधायक दल ने भाजपा में विलय के लिए प्रस्ताव पेश किया

आपको बता दें कि, 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था. आगे चलकर राष्ट्रभाषा प्रचार समिति ने हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाने की सिफारिश भी की और उसके बाद से ही 14 सितंबर की तारीख को हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है.


संबंधित खबरें

रोजगार मेला आत्मनिर्भर बनने की दिशा में महत्वपूर्ण पड़ाव: गजेंद्र सिंह शेखावत

Odisha: ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, विकास कार्यों पर हुई चर्चा

PM Modi in Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 16वें रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- युवा राष्ट्र निर्माण के सिपाही

Maratha Military Landscapes: मराठा मिलिट्री लैंडस्केप UNESCO की विश्व धरोहर सूची में शामिल, PM मोदी ने दी बधाई

\