Himachal के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह राणा पर NHAI अधिकारी से मारपीट का आरोप, इंजीनियरों में आक्रोश; Nitin Gadkari ने सीएम सुक्खू से कार्रवाई की मांग की
(Photo Credits Facebook)

NHAI Officer Assaulted in Shimla: हिमाचल प्रदेश के शिमला में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह राणा पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक अधिकारी से मारपीट का आरोप लगा है. NHAI में टेक्निकल मैनेजर के पद पर तैनात आचल जिंदल ने मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने सीएम सुक्खू से बात करके तत्काल कार्रवाई की मांग की है. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, आचल जिंदल अपने साइट इंजीनियर के साथ चामयाना में गिरी एक बहुमंजिला इमारत की समीक्षा बैठक में शामिल होने गए थे. SDM के मौजूद ना होने पर वे भटाकुफर चले गए, जहां चार-लेन सड़क का काम चल रहा था.

ये भी पढें: VIDEO: शिमला में टला बड़ा हादसा! भट्टाकुफर में गिरी पांच मंजिला इमारत, समय रहते मकान खाली करने से बची जान

शिमला में NHAI अधिकारी से मारपीट

क्या है पूरा मामला?

इस दौरान जिंदल जिंदल को पता चला कि वहां पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह राणा भी स्थानीय लोगों के साथ मौजूद हैं. मंत्री ने पहले ही रात को उनसे चामयाना में गिरी बिल्डिंग को लेकर जानकारी मांगी थी. जिंदल ने बताया कि इमारत NHAI की सीमा से बाहर थी और इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की थी. इस जवाब से नाराज होकर मंत्री ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें एक स्थानीय के कमरे में ले जाकर मारपीट की.

जिंदल ने आरोप लगाया कि मंत्री ने उन पर पानी से भरा मटका फेंका, जिससे वे घायल हो गए. जब साइट इंजीनियर ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीटा गया. इस मारपीट के चलते उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (IGMC), शिमला में भर्ती होना पड़ा.

FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

इस घटना को लेकर धली थाने में FIR दर्ज की गई है. SHO वीरोचन नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच जारी है और सभी संबंधित रिकॉर्ड्स खंगाले जा रहे हैं. इस घटना से नाराज होकर NHAI इंजीनियर्स एसोसिएशन (NEA) ने आधे दिन की हड़ताल की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह घटना बेहद निंदनीय है और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने पूरे देश के HIGHWAY विभाग से अपील की कि वे एकजुट होकर इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं.

सेंट्रल इंजीनियरिंग सर्विसेज ऑफिसर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी** से इस मामले को उच्च स्तर पर उठाने की मांग की है.