Himachal: देश के पहले गांवों ग्यू और कौरिक तक पहुंची टेलीकॉम कनेक्टिविटी, PM मोदी ने ग्रामीणों से की फोन पर बात; Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के स्पीति में ग्यू के ग्रामीणों से बात की. गांव में पहली बार मोबाइल नेटवर्क आने के बाद पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के स्पीति में ग्यू के ग्रामीणों से बात की.
शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति में स्थित ग्यू गांव के ग्रामीणों से बात की. गांव में पहली बार मोबाइल नेटवर्क आने के बाद पीएम मोदी ने ग्यू (Guea) के ग्रामीणों से बात की, इस दौरान ग्रामीण काफी खुश दिखे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. यह गांव की कनेक्टिविटी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. ग्यू में मोबाइल सेवाओं की शुरुआत यहां के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. कनेक्टिविटी के बिना रहने वाले ये लोग भी अब आज के जमाने के साथ चल सकेंगे. यहां मोबाइल नेटवर्क आने से अब ये गांव भी देश और दुनिया से डिजिटली जुड़ गए हैं. India TV-CNX Survey: पूर्ण बहुमत से फिर आ रही है मोदी सरकार, सर्वे में BJP को बड़ी जीत, जानें कहां कितनी सीटें मिलने का अनुमान?
पीएम मोदी ने स्पीति के ग्यू गांव के ग्रामीणों से बात करते हुए सबसे पहले उन्हें बधाई दी. साथ ही उन्होंने गांव वालों के लिए आज का दिन शुभ बताया.
पीएम मोदी ने कहा, "मैं यहां दीवाली पर भी आया था. आज लाहौल-स्पीति के दूर-सुदूर ग्यू गांव में पहली बार मोबाइल नेटवर्क पहुंचा है. इस गांव की भौगोलिक परिस्थितियां इतनी कठिन रही है कि यहां पर मोबाइल नेटवर्क पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती थी. इसका पता मुझे उस वक्त लगा था, जब मैं यहां आया था. तब, मैंने वहां के लोगों से कहा था कि मोबाइल नेटवर्क की कनेक्टिविटी के लिए जरूर कुछ ना कुछ करूंगा. वैसे वहां के कई लोग अपने परिवार वालों से दूर रहते हैं और उनको अपने परिवार से बात करने का मन करता होगा."
पीएम मोदी ने ग्रामीणों से की फोन पर बात
ग्यू के साथ-साथ लाहौल और स्पीति (Lahaul & Spiti) जिले में भारत के पहले गांव कौरिक (Kaurik) में भी आज पहली बार टेलीकॉम कनेक्टिविटी पहुंची है. दूरसंचार विभाग ने भी एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें लिखा है लाहौल और स्पीति जिले में भारत के पहले गांव, कौरिक और ग्यू में टेलीकॉम कनेक्टिविटी पहुंच गई है.
हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिलों में स्थित कौरिक, स्पीति नदी से मिलने से ठीक पहले, पारंग या पारे चू नदी की घाटी में स्थित है. यह तिब्बत की सीमा के पास स्थित है. ग्यू हिमाचल प्रदेश में स्पीति घाटी के ताबो गांव के भीतर, ताबो मठ से लगभग 40 किमी दूर स्थित एक गांव है. यह गांव भारत-चीन सीमा से थोड़ी दूरी पर है.