Himachal Rains: हिमाचल में तबाही से अब तक 60 मौतें, सेना ने संभाला मोर्चा; कई स्थानों पर रेस्क्यू अभियान जारी
Hmachal Pradesh Rains | Photo: PTI

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कुदरत कहर ढा रहा है. बारिश और भूस्खलन के चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश के सोलन में बादल फटने और शिमला में शिव मंदिर के ढह जाने से बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ है. लगातार बारिश के कारण बादल फटने, भूस्खलन और सड़क अवरुद्ध होने के कारण हिमाचल प्रदेश में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. शिमला जिले में 19 लोगों की मौत हुई है. वहीं मंडी में भी 19 जानें गई हैं. सोलन में दस और अन्य जिलों में भी मौतें दर्ज की गई हैं. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हुई तबाही के बाद सेना ने कमान संभाल लिया है. सेना के जवान विभिन्न स्थानों में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर रहे हैं.

अभी जारी रहेगी बारिश 

इस बीच मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र ने प्रदेश में बुधवार से लेकर शनिवार तक येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने हिमाचल में 16 से 19 अगस्त तक माध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने इस दौरान बाढ़ और फ्लैश फ्लड की भी आशंका जताई गई है. लोगों को नदी नालों से दूर रहने की एडवाइजरी जारी की गई है. राज्य में रविवार से भारी बारिश से भूस्खलन और बादल फटने के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गईं और घर ढहने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

स्कूल कॉलेज बंद 

बारिश और भूस्खलन के चलते पूरे हिमाचल प्रदेश में 16 अगस्त को भी सभी स्कूल बंद रहेंगे. हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में खराब मौसम के चलते एक दिन और स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि मंडी और शिमला में 17 अगस्त को भी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में पोंग बांध के पास स्थित निचले इलाकों से 800 से अधिक लोगों को निकाला गया है. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को ट्वीट किया, “पोंग बांध के पास कांगड़ा के निचले इलाकों से 800 से अधिक लोगों को निकाला गया. निकासी अभियान अभी भी जारी है और लोगों को निकाला जा रहा है."