शिमला: हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने चारों तरफ हाहाकार मचा दिया. लगातार हुई बारिश की वजह से सरकार का करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. बाढ़ की वजह से आम जनता की निजी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है. बारिश और लैंडस्लाइड के कारण कई लोगों की जानें गई कई अभी भी लापता हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 24 जून से 13 जुलाई तक 91 लोगों की जान चली गई. पिछले पांच दिनों में ही 42 लोगों की जान जा चुकी है. Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ से हाहाकार! लाल किले तक पहुंचा पानी, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी देखकर ही घर से निकलें.
राज्य सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 24 जून से 13 जुलाई तक मानसून के मौसम के दौरान हिमाचल प्रदेश में कम से कम 91 लोगों की जान चली गई है. 91 में से 34 मौतें भूस्खलन, बादल फटने और अचानक आई बाढ़ (Flash Flood) के कारण हुईं. वहीं 1 लोग अभी भी लापता हैं. राज्य में इस मानसून सीजन में अभी तक 2081 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
इस बीच हिमाचल के अलग-अलग स्थानों में फंसे पर्यटकों को निकालने का प्रयास जारी है. अब तक करीब 60 हजार से अधिक पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया है.
हिमाचल में बाढ़ से गई कई जानें
91 people lost their lives in Himachal Pradesh from June 24 to July 13.
34 deaths happened due to landslides, cloudbust and flash floods. pic.twitter.com/DqNXA5ysOm
— ANI (@ANI) July 13, 2023
मनाली का मंजर
#WATCH | Himachal Pradesh: Incessant rainfall causes havoc in parts of Manali. Drone visuals show the extent of the situation there
(Visuals from Aalu Ground) pic.twitter.com/3LzjxSsqtb
— ANI (@ANI) July 13, 2023
शुक्रवार से फिर शुरू होगा भारी बारिश का दौर
लगातार बारिश, अचानक बाढ़ और भूस्खलन से हिमाचल प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है. राज्य भर में 5000 से अधिक जलापूर्ति योजनाएं क्षतिग्रस्त होने के अलावा 1000 से अधिक सड़कें अभी भी बंद हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भविष्यवाणी की है कि हिमाचल प्रदेश में 14 जुलाई से फिर भारी बारिश शुरू होगी और अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
जेपी नड्डा करेंगे हिमाचल का दौरा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे और वहां के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण मची भीषण तबाही और जान-माल के नुकसान का जायजा लेंगे. नड्डा शुक्रवार को सुबह 10 बजे मंडी पहुंचेंगे और जिले के विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. इस दौरान वह पीड़ितों से मुलाकात भी करेंगे. वह पंचवक्तत्रा मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी 14-16 जुलाई तक अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर का दौरा करेंगे और बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. हिमाचल में भूस्खलन और बाढ़ के कारण भारी नुकसान हुआ है.