हिमाचल में बारिश से तबाहीः उफान पर नदियां, ताश के पत्तों की तरह ढह गया रेलवे पुल; अब तक 4 की मौत- 15 लापता
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश कहर बरपा रही है. हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य लापता हो गए. भारी बारिश के चलते कांगड़ा में चक्की रेलवे ब्रिज टूट गया है.
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश कहर बरपा रही है. हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य लापता हो गए. भारी बारिश के चलते कांगड़ा में चक्की रेलवे ब्रिज टूट गया है. पंजाब और हिमाचल को जोड़ने वाला रेलवे एतिहासिक पुल ताश के पत्तों की तरह समा गया है. कांगड़ा में चक्की रेलवे पुल के असुरक्षित हो जाने के कारण रेल सेवाएं अगस्त के पहले हफ्ते ही रोक दी गई थीं. Uttarakhand: देहरादून के रायपुर में फटा बादल- टपकेश्वर मंदिर के पास विकराल हुई तमसा नदी.
भारी बारिश के चलते यहां जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहा है, जिससे सड़क यातायात प्रभावित है. भारी बारिश के बीच जगह-जगह भूस्खलन होने से मलबे की चपेट में आकर कई मकानों को नुकसान पहुंचा है.
मंडी में भारी तबाही
भारी बारिश के बाद आज सुबह राज्य के मंडी जिले में तड़के अचानक बाढ़ आ गई, जिससे घरों और दुकानों में पानी घुस गया, निवासी फंस गए और सड़क पर खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा. हिमाचल प्रदेश-राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली के एक बुलेटिन में कहा गया है कि जिले के बल्ह, सदर, थुनाग, मंडी और लामाथच में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है.
मंडी जिले में कई स्थानों पर आपदा की सूचना मिली, जिसमें 15 लोग लापता हो गए. अन्य आपदा प्रभावित जिले चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला और सिरमौर थे. मंडी जिले में अब तक बारिश से सबसे अधिक तबाही हुई है. यहां कटौला में दस साल के बच्चे के शव मिला है.
मंडी में कटौल, गोहर समेत कई इलाकों में कुल 15 लोग भूस्खलन की चपेट में आने से लापता हैं. गोहर में प्रधान के घर पर लैंडस्लाइड हुआ है और 7 सदस्यों का परिवार लापता है.
चंबा और कुल्लू में भी बारिश का कहर
चंबा जिले के बनेत गांव चौवारी तहसील में एक मकान के ढह जाने से भूस्खलन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं कुल्लू जिले में बीती रात से भारी बारिश हो रही है. कई जगह भूस्खलन से यातायात अवरूध हुआ है.
मंडी में स्कूल बंद
मंडी जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण शनिवार को स्कूल बंद रहेंगे. प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. जिला उपायुक्त सह जिलाधिकारी अरिंदम चौधरी ने शुक्रवार शाम जारी एक आदेश में कहा कि मंडी में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और अगले 24 घंटों में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि 20 अगस्त को मंडी जिले के कॉलेजों और आईटीआई को छोड़कर सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
आदेश में कहा गया है कि सभी आंगनवाड़ी भी बंद रहेंगी. अधिकारी ने कहा कि बंद शिक्षण संस्थानों के प्रमुख लोगों की सुरक्षा के लिहाज से जारी आदेश का सख्ती से पालन करेंगे.
अभी जारी रहेगा बारिश का कहर
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर, सिरमौर और मंडी जिलों के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. स्थानीय लोगों और पर्यटकों को खराब मौसम में नदियों और नालों के पास जाने से बचने की सलाह दी गई है. हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग ने 25 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश की भविष्यवाणी के कारण भूस्खलन की चेतावनी जारी की है.