Himachal Pradesh: कांग्रेस सचिव ने धर्मशाला के लिये विकास परियोजनाओं की घोषणा के समय पर सवाल उठाए
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की भाजपा नीत सरकार पर आरोप लगाया 2017 में सत्ता में आने के बाद से वह धर्मशाला के प्रति ''उदासीन'' रवैया अपनाए हुई थी और अब नगर निगम चुनाव से पहले अचानक शहर पर करोड़ों रुपये खर्च करने की योजना बना रही है.
धर्मशाला, 12 मार्च : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा (Secretary Sudhir Sharma) ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की भाजपा नीत सरकार पर आरोप लगाया 2017 में सत्ता में आने के बाद से वह धर्मशाला के प्रति ''उदासीन'' रवैया अपनाए हुई थी और अब नगर निगम चुनाव से पहले अचानक शहर पर करोड़ों रुपये खर्च करने की योजना बना रही है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुछ दिन पहले स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत डिजिटल माध्यम से धर्मशाला के लिये लगभग 100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी, जिस पर शर्मा ने यह टिप्पणी की. शर्मा ने कहा कि भाजपा को धर्मशाला स्मार्ट सिटी की अनदेखी करने का जवाब देना होगा. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: ट्रक की टक्कर से टेम्पो पलटा – 2 लोगों की मौत, आठ घायल
उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नगर निगम चुनाव से ठीक पहले धर्मशाला विधानसभा (क्षेत्र) को करोड़ों रुपये की सौगात दी है. चुनाव से ठीक पहले उन्हें अचानक इस तरह की घोषणा करने की कैसे सूझी?''