शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश से हुई भारी तबाही के बीच कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 14 लोगों की मौत शिमला में हुईं भूस्खलन की दो घटनाओं में हुई. बारिश के कारण कुछ स्थानों पर भूस्खलन हुए, जिसके चलते कई मुख्य सड़कें बंद हो गईं और कई घर ढह गए. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. राज्य की राजधानी शिमला में दो जगह भूस्खलन हुआ, जहां से 14 शव बरामद किए गए.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में हाल ही में हुई लगातार बारिश के कारण हुई आपदा पर कहा, "राज्य में अब तक लगभग 55 लोगों की जान जा चुकी है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. चंडीगढ़-शिमला 4-लेन राजमार्ग के साथ-साथ अन्य मुख्य सड़कें खोली गई हैं."
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "मैंने कल (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह जी से बात की, जिन्होंने हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है. मैंने जेपी नड्डा जी, खड़गे जी, राहुल गांधी जी और प्रियंका जी से भी बात की.... स्कूलों का फैसला मौसम की स्थिति के आधार पर किया जाएगा. किसी भी आपात स्थिति के लिए शिमला में सेना का एक हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है."
#WATCH | Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says, "I spoke to (Union Home Minister) Amit Shah ji yesterday who has assured all help. I also spoke to JP Nadda ji, Kharge ji, Rahul Gandhi ji and Priyanka ji....Reopening of schools will be decided based on weather… pic.twitter.com/41ZFDjeXjA
— ANI (@ANI) August 15, 2023
अधिकारियों ने कहा कि समर हिल क्षेत्र के भूस्खलन प्रभावित शिव मंदिर के मलबे के नीचे और भी लोग फंसे हो सकते हैं. सावन महीने के एक महत्वपूर्ण दिन पर पूजा करने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ थी. मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि जिले में बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और कई शव बरामद किए गए हैं.
हिमाचल में अभी जारी रहेगी बारिश
आईएमडी ने कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, मंडी, शिमला और सोलन सहित हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के कुछ हिस्से भी ऑरेंज अलर्ट पर हैं. मौसम कार्यालय ने कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, मंडी, शिमला और सोलन, चंबा, कुल्लू और सिरमौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.