Himachal Pradesh Result 2022: सुक्खू, अग्निहोत्री समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता आगे

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता आगे चल रहे हैं. इन नेताओं में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह शामिल हैं.

कांग्रेस (Photo Credits PTI)

शिमला, आठ दिसंबर: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता आगे चल रहे हैं. इन नेताओं में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह शामिल हैं. Himachal Pradesh Result 2022 Winner List: हिमाचल में किस सीट से जीता कौन? यहां देखें विनर कैंडिडेट की लिस्ट.

इस बीच, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने की उम्मीद जताते हुए कहा कि कांग्रेस को कम से कम 40-42 सीटें हासिल होंगी. उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि नतीजे कांग्रेस के पक्ष में होंगे और कांग्रेस अगली सरकार का गठन करेगी.’’

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दोपहर 12 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदारों में शुमार सुक्खू नादौन सीट पर भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार के खिलाफ 4903 मतों के अंतर से आगे चले रहे थे. पिछले विधानसभा चुनाव में सुक्खू ने विजय कुमार अग्निहोत्री को 2,349 मतों से पराजित कर दिया था.

हरोली से मुकेश अग्निहोत्री भाजपा उम्मीदवार राम कुमार से 3247 मतों के अंतर से आगे चल रहे थे. कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में अग्निहोत्री का नाम भी शामिल है. कांग्रेस के सुधीर शर्मा धर्मशाला से भाजपा उम्मीदवार राकेश कुमार से 2543 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह भाजपा प्रत्याशी रवि कुमार मेहता से करीब 11 हजार मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. डलहौजी विधानसभा सीट पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी भाजपा उम्मीदवार धविंदर सिंह से 7191 मतों से पीछे चल रही हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\