आज फिर तेल के दाम सातवें असमान पर, पेट्रोल 9 पैसे और डीजल 16 पैसे हुआ महंगा
पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: Getty)

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रविवार को एक बार फिर इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल 9 पैसे प्रति लीटर तो डीजल की कीमत में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं इस बीच एक और बुरी खबर है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में भारी वृद्धि हुई है. जिससे आनेवाले समय में तेल के दाम में और इजाफा होगा.

जानकारी के मुताबिक कच्चे तेल की कीमत पिछले चार साल के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई है. कच्चे तेल का दाम 83 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. इसका असर भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पड़ना तय है. गौरतलब हो कि भारतीय बाजार में डीजल या पेट्रोल के दाम पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने का असर करीब दो से तीन हफ्ते के बाद दिखता है.

दिल्ली में पेट्रोल 09 पैसे और डीजल 16 पैसे महंगा हो गया है. इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में पेट्रोल 83.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.79 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 90.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.40 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है.

शनिवार को पेट्रोल 22 पैसे प्रति लीटर और डीजल 21 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में पेट्रोल 83.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.63 रुपये प्रति लीटर बिका. जबकि, मुंबई में पेट्रोल 90.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.23 रुपये प्रति लीटर में बेचा गया.

आपकों बता दें कि 1 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.97 रुपये प्रति लीटर थी, डीजल के दाम 59.70 रुपये प्रति लीटर थी. यह भी पढ़े- इस वजह से पेट्रोल जल्द पार कर सकता है 100 का अकड़ा; जानिए आज क्या हैं कीमतें