Hijab Controversy: RSS की मुस्लिम शाखा आई कर्नाटक की लड़की के समर्थन में, 'पर्दा' को भारतीय संस्कृति का हिस्सा बताया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की मुस्लिम शाखा ने कर्नाटक की छात्रा, बीबी मुस्कान खान का समर्थन किया है. संघ ने कहा कि हिजाब या 'पर्दा' भी भारतीय संस्कृति का हिस्सा है. आरएसएस मुस्लिम विंग - मुस्लिम राष्ट्रीय मंच - ने हिजाब पहनने की बीबी मुस्कान की याचिका का समर्थन किया है और उसके आसपास के भगवा उन्माद की निंदा की है.

Hijab Controversy: RSS की मुस्लिम शाखा आई कर्नाटक की लड़की के समर्थन में, 'पर्दा' को भारतीय संस्कृति का हिस्सा बताया
हिजाब को लेकर कर्नाटक में बवाल (Photo Credits ANI)

अयोध्या, 10 फरवरी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की मुस्लिम शाखा ने कर्नाटक की छात्रा, बीबी मुस्कान खान का समर्थन किया है. संघ ने कहा कि हिजाब या 'पर्दा' भी भारतीय संस्कृति का हिस्सा है. आरएसएस मुस्लिम विंग - मुस्लिम राष्ट्रीय मंच - ने हिजाब पहनने की बीबी मुस्कान की याचिका का समर्थन किया है और उसके आसपास के भगवा उन्माद की निंदा की है. पत्रकारों से बात करते हुए, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अवध प्रांत संचालक अनिल सिंह ने कहा कि वह हमारे समुदाय की एक बेटी और बहन है. हम उसके संकट की घड़ी में उसके साथ खड़े हैं.

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अपने बयान में कहा कि हिंदू संस्कृति महिलाओं का सम्मान करना सिखाती है, और जिन्होंने 'जय श्री राम' का जाप किया और लड़की को आतंकित करने की कोशिश की, वे गलत थे. बयान में कहा गया, "लड़की को हिजाब पहनने की संवैधानिक स्वतंत्रता है." अगर उसने कैंपस ड्रेस कोड का उल्लंघन किया था, तो संस्था को उसके खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है. आरएसएस नेता ने कहा कि लड़कों का भगवा दुपट्टा पहने और 'जय श्री राम' के नारे लगाने का व्यवहार अस्वीकार्य है. उन्होंने हिंदू संस्कृति को बदनाम किया है. यह भी पढ़ें : Haryana Budget: CM मनोहर लाल ने कहा- उद्योगों को प्रगति के रास्ते पर लेकर जाने पर होगा फोकस, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

सिंह ने कहा कि हिजाब या पर्दा भी भारतीय संस्कृति का हिस्सा है और हिंदू महिलाएं अपनी पसंद के अनुसार पर्दा पहनती हैं. और यही शर्त बीबी मुस्कान पर भी लागू होती है. सिंह ने कहा कि हमारे सरसंघ चालक ने कहा है, मुसलमान हमारे भाई हैं और दोनों समुदायों का डीएनए समान है. मैं हिंदू समुदाय के सदस्यों से मुसलमानों को अपने भाई के रूप में स्वीकार करने की अपील करता हूं.


संबंधित खबरें

HC On Hijab And Tilak: गैर-मुस्लिम छात्रों को स्कूल में हिजाब पहनने के लिए मजबूर ना करें, जनेऊ और तिलक लगाने की इजाजत, हाईकोर्ट की टिप्पणी

Hijab Ban During Board Exam: हिजाब विवाद पर SC ने तुरंत सुनवाई से किया इनकार, होली के छुट्टी के बाद होगा बेंच का गठन

VIDEO: बिहार में Hijab पर बवाल, छात्रा के आरोप पर बोली प्रिंसिपल- ब्लूटूथ इयरफोन हटाने को कहा था

Hijab Controversy: मुख्यमंत्री बोम्मई बोले- अंतिम फैसला बहुत महत्वपूर्ण, इंतजार करना चाहिए

\