Video: हाईटेंशन तार को छु गई लोहे की सीढ़ी, चपेट में आएं मजदुर, जिंदा जला एक शख्स, दुसरे की हालत गंभीर, मथुरा का वीडियो आया सामने
Credit -(Twitter -X )

Video: उत्तरप्रदेश के मथुरा में एक दिल दहलानेवाला हादसा सामने आया है. जिसमें लोहे की सीढ़ी खींचते हुए हाईटेंशन तार की चपेट में सीढ़ी आ गई. जिसके कारण दो मजदुर झूलुस, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जो देखने में काफी डरावना है.

वीडियो में आप देख सकते है की दोनों सीढ़ी खींच रहे है और इसी दौरान उनकी सीढ़ी तारों को छू जाती है और दोनों को जोरदार झटका लगता है, दोनों में से एक शख्स तुरंत ही नीचे गिर जाता है, जबकि दूसरा चिपके रहता है. इसके बाद चिपके शख्स के शरीर से धुवां निकलने लगता है और वो जलने लगता है. जिसमें उसकी मौत हो गई.  इस घटना में दुसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.ये भी पढ़े:MP: मध्य प्रदेश के सरकारी छात्रावास में दो छात्रों की करंट लगने से मौत

हाईटेंशन तारों की चपेट में आएं मजदुर 

जानकारी के मुताबिक़ यहां पर किसी के घर का काम चल रहा था. ये दोनों मजदुर वही पर काम कर रहे थे.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना की जांच जारी है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @Mkvaishnav94 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.