PM Modi Jammu Visit: पीएम मोदी की यात्रा को लेकर जम्मू में हाई अलर्ट! 20 फरवरी तक ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 फरवरी को जम्मू की यात्रा से पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए शहर में ड्रोन और अन्य हवाई उपकरणों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

जम्मू, 17 फरवरी: पीएम मोदी आगामी 20 फरवरी को जम्मू दौरे पर आने वाले हैं। प्रधानमंत्री का दौरा प्रदेश के तेज विकास को और गति देने की उम्मीद से देखा जा रहा है. पीएम यहां पर 3161 करोड़ रुपये से अधिक की लागत 209 परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी कश्मीर में गांदरबल व कुपवाड़ा जिलों में विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं के लिए बने 244 फ्लैट का उद्घाटन करेगंगे साथ ही घाटी में ही 9 अन्य स्थानों पर 2816 फ्लैट बनाने के विकास कार्य का शिलान्यास भी करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 फरवरी को जम्मू की यात्रा से पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए शहर में ड्रोन और अन्य हवाई उपकरणों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई.

जम्मू के जिलाधिकारी अवनी लावनिया ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा, "यह पाया गया है कि कुछ असामाजिक तत्व ड्रोन और अन्य हवाई वाहनों का उपयोग सार्वजनिक शांति और सुरक्षा को भंग करने के लिए कर सकते हैं."

आदेश में कहा गया है कि "जम्मू जिले की सीमा के भीतर किसी भी प्रकार के ड्रोन, पैराग्लाइडर, पैरा मोटर, हैंग ग्लाइडर, यूएवी (बिना पायलट वाला हवाई वाहन) आदि के संचालन या उड़ान पर 20 फरवरी तक पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है." आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

प्रधानमंत्री मोदी 20 फरवरी को जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. उनकी सुरक्षा के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं.

Share Now

\