हैदराबाद से एक बेहद डराने वाला मामला सामने आया है. यहां यूसुफगुड़ा इलाके में रहने वाली एक महिला को अपने बाथरूम के बल्ब होल्डर में छिपा कैमरा मिला. मकान मालिक ने कथित तौर घर में बाथरूम के बल्ब होल्डर में एक हिडन कैमरा लगा दिया था. पुलिस के अनुसार, एक प्राइवेट फर्म में काम करने वाली 23 वर्षीय विवाहित महिला अपने पति के साथ जवाहर नगर निवासी अशोक यादव के घर में किराए पर रह रही थी. 4 अक्टूबर को, महिला ने मकान मालिक को बताया कि बाथरूम की लाइट काम नहीं कर रही है, जिसके बाद यादव ने उसे ठीक करने के लिए एक इलेक्ट्रीशियन को भेजा.
13 अक्टूबर को जब वह अपने बाथरूम में थीं, तब उन्हें बल्ब होल्डर में कुछ अजीब नजर आया. महिला के पति को बल्ब होल्डर से एक स्क्रू गिरा हुआ मिला. जब उन्होंने इसकी जांच की तो उन्होंने पाया कि बल्ब के अंदर एक हिडन कैमरा लगा हुआ था. यह देखकर कपल के होश उड़ गए.
मकान मालिक का अजीब रवैया
जब इस बात की जानकारी मकान मालिक अशोक यादव को दी गई, तो वह तुरंत घर आया और बल्ब होल्डर उठा ले गया. कुछ देर बाद वह उसी होल्डर को वापस लेकर लौटा, लेकिन इस बार उसमें प्लास्टर चढ़ा हुआ था. उसने कहा, “ये तो खराब है, आप खुद देख लीजिए.”
जब महिला ने शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो मकान मालिक ने उन्हें रोकने की कोशिश की और बोला कि वह इलेक्ट्रिशियन को बुलाकर मामला सुलझा देगा. लेकिन जब कपल ने फिर उनसे पूछा, तो उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा, “वो जेल से बाहर आएगा तो तुम्हें ब्लैकमेल करेगा, अब ये तुम्हारी मर्जी है.”
पुलिस ने दर्ज किया केस
इसके बाद दंपति ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. कपल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद, मधुरानगर पुलिस ने मकान मालिक अशोक यादव और इलेक्ट्रीशियन चिंटू के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार इलेक्ट्रीशियन की तलाश जारी है.













QuickLY