मुंबई समेत कई इलाकों में भारी बारिश, रेलसेवा, बस समेत हवाई यातायात प्रभावित
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और उसके आस- पास के इलाकों में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. इस बारिश से जनजीवन पूरी तरफ से अस्तव्यस्त हो गया है.
Mumbai Rains: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और उसके आस- पास के इलाकों में सुबह से ही तेज बारिश (Heavy rains) हो रही है. इस बारिश से जनजीवन पूरी तरफ से अस्तव्यस्त हो गया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि इस बारिश से मुंबई की सड़कें जलमग्न होने के साथ ही इसका असर मुंबई की रेल सेवा (Train) बेस्ट बस (Best Bus) और हवाईसेवा पर पड़ा है.
इस भारी बारिश से मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन और मेल एक्सप्रेस की गाडियों पर असर पड़ा है. मुंबई की तीन प्रमुख लाइनों में जहां पश्चिम रेलवे अपने निर्धारित समय से करीब 15 मिनट की देरी से चल रही है वहीं मध्य रेलवे की सेवाएं कही उससे ज्यादा खराब हैं. गाडियां रुक- रुक कर चल रही है. लेकिन कोई भी गाड़ी निर्धारित समय पर नहीं आ रही है. वहीं हार्बर लाइन पर कुर्ला और तिलक नगर के बीच ट्रेन की पटरी पर पानी जमा होने से सभी ट्रेने रद्द कर दी गई हैं. इस भारी बारिश का असर हवाई सेवा पर भी पड़ा है. यह भी पढ़े: मुंबई में बारिश से बेहाल लोग, बिजली का करंट लगने से एक की मौत
इन इलाकों में भरा पानी
मुंबई के बोरीवली, कांदीवली, अंधेरी, सांताक्रूज, खार, बांद्रा, माटुंगा, परेल, दादर, किंग्स सर्किल, सायन, विक्रोली, घाटकोपर, अकुर्ला, भांडुप, मुलुंड और अन्य हिस्सों में पानी भरा है. बीते 24 घंटों में मुंबई में बारिश की बात करे तो शहर में 53.6 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है.
मुंबई से बाहर इन इलाकों में भी भरा पानी
नालासोपारा, वसई (पालघर जिला) मीरा रोड, भायंदर, ठाणे सिटी (ठाणे), रोहा, पनवेल (रायगढ़), मानगांव और मंदनगढ़ (रत्नागिरी) के कुछ हिस्सों में पानी भरने की सूचना मिली है.
पालघर का दृश्य
ठाणे में भरा पानी
बता दें कि शनिवार को जहां मुंबई में भारी बारिश से लोग परेशान दिखे वहीं मौसम विभाग ने आशंका जाहिर किया है कि मुंबई में अगले 24 घंटों में तेज बारिश हो सकती है. ऐसे में यदि अगले 24 घंटों में शहर में भारी बारिश होती है तो मुंबई शहर का जनजीवन और भी अस्त व्यस्त हो सकता है.