Weather Forecast: देश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश का कहर जारी, कई राज्यों में जारी है अलर्ट, जानें आपके प्रदेश में कैसे रहे मौसम

पूरे उत्तर भारत में मानसून के आगमन से भारी बारिश जारी. अगले कुछ दिनों तक भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी रहेगी. मौस विभाग ने उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

(Photo : X)

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मानसून के आगमन से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. शनिवार को दिल्ली और एनसीआर में बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है. लेकिन उत्तराखंड के लोगों के लिए अभी राहत की कोई खबर नहीं है. राज्य में भारी बारिश से भारी तबाही हुई है. रविवार को कुमाऊं में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. हरिद्वार, देहरादून, तेहरी और उत्तरकाशी में भी भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार (7 जुलाई, 2024) को दिल्ली, गाज़ियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी बारिश हो सकती है.

उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में 12 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है. अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत जिले में 7 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 7 जुलाई को आंधी तूफान आने का अनुमान है. कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना भी है.

हरियाणा में रविवार को बारिश होने की संभावना है. राज्य के विभिन्न शहरों में अगले दो दिनों तक मानसून की बारिश जारी रह सकती है. इसके बाद मौसम साफ़ रहेगा.

पंजाब में भी अत्यधिक बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. रविवार को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कई शहरों में भारी बारिश हो रही है.

राजस्थान में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जोधपुर विभाग के कुछ क्षेत्रों में शनिवार को बारिश हुई है. आज भी जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर डिवीजन के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. राजस्थान के पूर्वी क्षेत्र के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार में मानसून सक्रिय है और रविवार को भी कई जिलों में बारिश होगी. इसके अलावा, उत्तर बिहार के कई जिलों में 10 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है.

झारखंड में भी आज भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि पूरे राज्य में आज भी भारी बारिश होगी. गिरिडीह, बोकारो, रांची, पकुर, साहिबगंज, गुमला, गोड्डा और जमशेदपुर में बारिश के संबंध में येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के दौरान इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना भी है.

इस मौसम में सतर्क रहना ज़रूरी है. अगर आप बारिश वाले क्षेत्र में हैं, तो सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें.

Share Now

Tags

-Rain Andhra pradesh weather Assam Weather: bengal weather bihar weather Chennai Weather Climate Change Delhi Weather flood alert in india flood condition in india flood forecast in india Flood In Assam Flood In Bihar Flood in india Flood in Kerala flood in maharashtra Flood in Uttar Pradesh flood prevention flood relief Gujarat Weather haryana weather Himachal pradesh weather Jammu & Kashmir Weather Jharkhand weather karnataka weather Kerala weather Kolkata Weather lightning alert Maharashtra Weather Monsoon Forecast Monsoon Season monsoon time Monsoon Update: Mumbai weather odisha weather punjab weather rain alert in india rain condition in india rain forecast rain in bengal rain in chennai Rain in delhi rain in Kolkata Rain In Mumbai Rainy Season rainy weather Rajasthan Weather Storm Storm Alert Summer Season tamilnadu weather Temperature uttar pradesh weather Uttarakhand Weather weather app weather change Weather forecast weather in india weather information Weather Report weather today when will monsoon come wind forecast Wind Speed Winter Season असम का मौसम असम में बाढ़ आज का मौसम आंध्र प्रदेश का मौसम उत्तर प्रदेश का मौसम उत्तर प्रदेश में बाढ़ उत्तराखंड का मौसम ओडिशा का मौसम केरल का मौसम केरल में बाढ़ कोलकाता में बारिश चेन्नई का मौसम जम्मू कश्मीर का मौसम झारखंड का मौसम तापमान तूफान दिल्ली का मौसम दिल्ली में बारिश पंजाब का मौसम बारिश बारिश का पूर्वानुमान बारिश का मौसम बिहार का मौसम बिहार में बाढ़ भारत में बाढ़ भारत में बाढ़ का अलर्ट भारत में बारिश का अलर्ट भारत में बारिश की स्थिति भारत में मौसम महाराष्ट्र का मौसम महाराष्ट्र में बाढ़ मानसून अपडेट मुंबई का मौसम मुंबई में बारिश मौसम का पूर्वानुमान मौसम का हाल मौसम की जानकारी मौसम रिपोर्ट राजस्थान का मौसम हरियाणा का मौसम हिमाचल प्रदेश का मौसम

\